Last Updated:
कृति सैनन बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में एक हैं. उन्होंने डेब्यू फिल्म से ही पॉपुलैरिटी हासिल की और आज कई बड़ी एक्ट्रेसेज को खूबसूरती और स्टारडम के मामले में टक्कर देती हैं. उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वह कई फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं. इस बीच उन्होंने एक सी-फेसिंग वाला डुप्लेक्स पेंटहाउस खरीदा है.
कृति सैनन को फिल्म ‘मिमी’ के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला. इससे उनकी पॉपुलैरिटी और स्टारडम कई गुना बढ़ गया है. वह बॉलीवुड की सबस महंगी एक्ट्रेसेज में एक हैं. उन्होंने मुंबई के पॉश पाली हिल इलाके में सी-फेसिंगडुप्लेक्स पेंटहाउस खरीदा है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम@kritisanon)

कृति सैनन ने सुप्रीम प्राणा रेजिडेंशियल टॉवर में यह लक्जरी पेंटहाउस 78.20 करोड़ रुपए में खरीदा है. द इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, कृति का नया घर 14वीं और 15वीं मंजिल पर फैला हुआ है और इसका एरिया 6,636 स्क्वेयर फुट है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम@kritisanon)

कृति का यह घर आखिरी मंजिल पर है. टॉप मंजिल के साथ उन्हें 1,209 स्क्वेयर फुट की छत भी मिली है. स्क्वेयर फुट की कीमत लगभग 1.18 लाख रुपये है और इस डील में 6 कार पार्किंग स्लॉट भी शामिल है. इस प्रॉपर्टी की कृति और उनकी मां को-ओनर हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम@kritisanon)

कृति सैनन ने इस डील के लिए 3.91 करोड़ रुपए की स्टाम्प ड्यूटी और जीएसटी और अन्य शुल्क समेत कुल 84.16 करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान किया है. इस डील में उन्हें विशेष छत के अधिकार मिलते हैं, जिससे अरब सागर का शानदार नजारा देखने को मिलता है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम@kritisanon)

यह पहली बार नहीं है जब कृति सैनन ने रियल एस्टेट में निवेश किया है. उन्होंने 2023 में अलीबाग में 2,000 स्क्वेयर फुट का प्लॉट खरीदा था. यह एरिया कई सेलेब्स को पसंद आ रहा है. इस साल की शुरुआत में अमिताभ बच्चन ने भी यहां एक प्लॉट खरीदा था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम@kritisanon)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कृति ने 2024 में बांद्रा वेस्ट में 4-बीएचके अपार्टमेंट खरीदा था, जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपये थी. बांद्रा वेस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, जावेद अख्तर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान और रेखा जैसे कलाकारों का कर रहे है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम@kritisanon)

बात करें वर्क फ्रंट की, तो कृति सैनन धनुष के साथ आनंद एल राय की ‘तेरे इश्क में’ में नजर आएंगी. यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. यह फिल्म साल 2013 की सुपरहिट फिल्म ‘रांझणा’ का सीक्वल है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम@kritisanon)

इसके अलावा, कृति सैनन होमी अदजानिया की ‘कॉकटेल 2’ में भी लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी. हाल में इसकी पुष्टि की गई है. फिल्म में रश्मिका मंदाना भी होंगी. यह साल 2012 में आई सैफ अली खान, डायना पेंटी और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘कॉकटेल’ का सीक्वल है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम@kritisanon)

