Thursday, January 15, 2026
Homeबॉलीवुड'द बंगाल फाइल्स' के इवेंट पर रोक से भड़के विवेक अग्निहोत्री, ट्रेलर...

‘द बंगाल फाइल्स’ के इवेंट पर रोक से भड़के विवेक अग्निहोत्री, ट्रेलर रिलीज से पहले किया चैलेंज- ‘कोलकाता में ही लॉन्च होगा…’


Last Updated:

The Bengal Files Trailer Launch Event cancelled: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्’स के ट्रेलर लॉन्च का वेन्यू कैंसिल कर दिया गया है. फिल्ममेकर भी अपने हक के लिए अड़ गए हैं. उन्होंने वीडियो शेयर किया है…और पढ़ें

'द बंगाल फाइल्स' के इवेंट पर रोक से भड़के विवेक अग्निहोत्री-  'कोलकाता में...'फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर को रिलीज होगी. (फोटो साभार: Instagram@vivekagnihotri)
नई दिल्ली: फेमस फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की अगली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर शनिवार 16 को कोलकाता में लॉन्च होने वाला था. मगर आज ही फिल्मकार को बताया गया कि उनके इवेंट का वेन्यू कैंसिल कर दिया गया है. इसकी जानकारी खुद विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक वीडियो के जरिये लोगों के साथ शेयर की है. उन्होंने अपना वीडियो ‘एक्स’ और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

विवेक अग्निहोत्री ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘अभी-अभी कोलकाता पहुंचा हूं और मुझे पता चला कि ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर जहां लॉन्च किया जाना था, उस वेन्यू को कैंसिल कर दिया गया. कौन है जो हमें चुप करवाना चाहता है और क्यों? लेकिन, मुझे चुप नहीं कराया जा सकता, क्योंकि सच की आवाज को दबाया नहीं जा सकता. ट्रेलर तो कल कोलकाता में ही लॉन्च होगा. फ्लीज वीडियो को शेयर करें और हमें सपोर्ट करें.’ विवेक वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, ‘दोस्तों मैं अभी-अभी कोलकाता पहुंचा हूं, जैसा की आप जानते हैं कि हमने तय किया था कि ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर हम कोलकाता में लॉन्च करेंगे, क्योंकि ये फिल्म डायरेक्ट एक्शन डे पर बेस्ड है और कल 16 अगस्त है और इसे लॉन्च करने के लिए इससे बेहतर दिन और जगह कोई और हो नहीं सकती.’

View this post on Instagram





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments