अभिषेक सिंह | सीतापुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में किशोरी की तालाब में डूबकर मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के भोगीपुर गांव निवासी मनोहर लाल की पुत्री रुचि सुबह घर से जानवरों के लिए चारा (घास) लेने खेतों की ओर गई थी। लौटते समय उसका पैर फिसल गया और वह पास ही स्थित तालाब में गिर गई। दुर्भाग्यवश, उसके सिर पर रखा घास का भारी गट्ठर भी उसके ऊपर गिर गया, जिससे रुचि पानी से बाहर नहीं निकल पाई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि जब रुचि काफी देर तक घर नहीं लौटी तो वे परेशान हो गए और उसकी तलाश शुरू की। गांव के लोगों ने बताया कि रुचि को तालाब वाले रास्ते से घर की ओर जाते हुए देखा गया था। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे, जहां तालाब में घास का गट्ठर तैरता मिला। शक होने पर ग्रामीणों ने तालाब में उतरकर खोजबीन की और रुचि को पानी में डूबा पाया।

परिजन आनन-फानन में रुचि को लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां डॉक्टर नितीश कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। थाना प्रभारी इमलिया सुल्तानपुर ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

