Last Updated:
विवेक अग्निहोत्री को महाराष्ट्रीयन खाने को ‘गरीब लोगों का खाना’ कहने पर आलोचना का सामना करना पड़ा. अब उन्होंने इस बयान पर सफाई दी है और कहा है कि यह मजाक में कही गई थी.
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज को तैयार है.पल्लवी ने बातचीत के दौरान बताया कि जब उन्होंने शादी के शुरुआती दिनों में विवेक को महाराष्ट्रीयन भोजन परोसा, तो विवेक अक्सर इसे बहुत साधारण मानकर खारिज कर देते थे. उन्होंने कहा, ‘मैं आपको महाराष्ट्रीयन डिश के बारे में बताऊंगी. उन्हें कुछ भी पसंद नहीं आता था जो मैं बनाती थी क्योंकि वे सोचते थे, ‘ये क्या तुम लोग गरीबों का खाना खाते हो.’ विवेक अग्निहोत्री ने समझाया कि उनका मतलब क्या था.
विवेक ने बाद में बताया कि शुरुआत में यह खाना उन्हें अपरिचित क्यों लगा. वे बोले, ‘उसमें नमक नहीं होता, आपको अलग से डालना पड़ता है. आपको ऊपर से नींबू भी निचोड़ना पड़ता है. फिर उन्होंने मुझे कढ़ी खाने को कहा, मुझे उम्मीद थी कि यह लाल मिर्च से भरी होगी लेकिन मराठी कढ़ी एक स्वस्थ व्यंजन है.’ उन्होंने स्वीकार किया कि यह सादगी उनके लिए एक ‘कल्चरल शॉक’ था. वे बोलीं, ‘मैंने कहा- किसानों जैसा गरीब खाना खाते हैं, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने उत्तर भारतीय भोजन को अपनाया. अब, मैं वह नहीं खाता. अब, मैं उनकी तरह साधारण खाना खाता हूं. यही सबसे अच्छा तरीका है खाने का.’ विवेक ने महाराष्ट्रीयन थाली को ‘सबसे किफायती और स्वस्थ थाली’ कहा.
विवेक अग्निहोत्री ने आलोचना का जवाब दिया
शो के क्लिप्स वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने विवेक को खान-पान का अपमान करने के लिए फटकार लगाई. विवेक ने द रौनक पॉडकास्ट पर रिएक्शन देते हुए कहा कि उनका कमेंट मजाक में की गई थीं. उन्होंने आगे कहा कि उनके शब्दों को इस तरह से एडिट किया गया था कि वह ज्यादा विवादित लगे. विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की रिलीज के लिए तैयार हो रहे हैं. फिल्म बंगाल के डायरेक्ट एक्शन डे और 1946 के कलकत्ता हत्याकांड की दर्दनाक घटनाओं की पड़ताल करती है.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

