Thursday, January 15, 2026
Homeबॉलीवुडचाचा की फिल्म हुई फ्लॉप तो भतीजे ने मनाया जश्न, सलीम-जावेद ने...

चाचा की फिल्म हुई फ्लॉप तो भतीजे ने मनाया जश्न, सलीम-जावेद ने लिया ऐसा बदला, बंद हो गई बोलती


Last Updated:

Bollywood Untold Story : चाचा की फिल्म फ्लॉप हो जाए और भतीजा जश्न मनाने लगे, सुनने में अटपटा लगता है. बॉलीवुड में फिल्मी सितारों की जिंदगी में ऐसी ही अजीब घटनाएं हो चुकी है. जंजीर, शोले जैसे फिल्मों की कामयाबी …और पढ़ें

चाचा की फिल्म हुई फ्लॉप तो भतीजे ने मनाया जश्न, सलीम-जावेद ने ऐसे लिया बदला1977 में सलीम-जावेद की कहानी पर बनी अमिताभ बच्चन-शशि कपूर स्टारर ‘ईमान धरम’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी.
मुंबई.  80 के दशक में स्क्रिप्ट राइटर सलीम-जावेद की जोड़ी का जलवा किसी सुपरस्टार से कम नहीं था. इनकी लिखी हुई फिल्में एक समय सफलता की गारंटी मानी जाती थीं. 1977 में ऐसा समय भी आया जब सलीम-जावेद की कहानी पर बनी फिल्म ‘ईमान धरम’ फ्लॉप हो गई थी. फिल्म को प्रेम जी ने प्रोड्यूस किया था और डायरेक्शन देश मुखर्जी ने किया था. ईमान धरम में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर के साथ संजीव कपूर और अमरीश पुरी भी लीड रोल में थे. ‘ईमान धरम’ के फ्लॉप होने का एक्टर ऋषि कपूर ने जश्न मनाया था. इतना ही नहीं वो जावेद अख्तर के घर पहुंच गए और उनका जमकर मजाक उड़ाया था.ऋषि कपूर ने अपनी किताब ‘खुल्लम खुल्ला’ में इस घटना का जिक्र करते हुए बताया था.

हैरान करने वाली बात यह है कि ‘ईमान धरम’ में शशि कपूर ने भी लीड रोल निभाया था. यानी चाचा शशि कपूर की फिल्म फ्लॉप हो जाने का जश्न ऋषि कपूर ने मनाया था. उन्हें अपने चाचा पर तरस नहीं आया था.

एक जैसे फॉर्मूले पर बनी 3 फिल्में, 7 साल के अंतराल में आईं पर्दे पर, रिलीज होते ही निकलीं ब्लॉकबस्टर

दरअसल, डायरेक्टर मनमोहन देसाई के एक असिस्टेंट ने ऋषि कपूर को जावेद अख्तर से मिलने और फिल्म की असफलता का जश्न मनाने का सुझाव दिया था. ऋषि कपूर जावेद को चिढ़ाने के लिए उनके अपार्टमेंट में पहुंच गए. ऋषि कपूर ने बताया था, ‘जावेद साहब ने हमारा स्वागत-सत्कार किया. हमें ड्रिंक्स पिलाई. फिर हमने बार-बार उनके सामने कहा कि ईमान धर्म फ्लॉप हो गई. जावेद अख्तर पर कई बार तंज कसे लेकिन उन्होंने बुरा नहीं माना. बस पलटकर इतना ही कहा कि सरकार, हमारी तो एक फिल्म फ्लॉप हुई है, आपने तो फ्लॉप फिल्मों के ग्रंथ लिखे हैं.’

10 साल में राजाओं की कहानी पर बनी 4 फिल्में, चारों निकलीं ब्लॉकबस्टर, कर डाली 3700 करोड़ की अंधाधुंध कमाई

सलीम जावेद ने ऐसे लिया बदला

सलीम जावेद ने हार नहीं मानी और अगले ही साल 1978 में धमाकेदार वापसी की. ऐसे दो फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी जिन्होंने अमिताभ बच्चन के स्टारडम को नया आयाम दिया. डॉन और त्रिशूल जैसी फिल्में पर्दे पर आई. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. इनकी गिनती आज कल्ट फिल्मों में होती है. यह सफर यहीं पर नहीं रुका. सलीम जावेद ने इसके बाद काला पत्थर, दोस्ताना, शान और शक्ति जैसी फिल्मों की भी स्क्रिप्ट लिखी. इन फिल्मों में अमिताभ बच्चन ही लीड रोल में रहे.

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

चाचा की फिल्म हुई फ्लॉप तो भतीजे ने मनाया जश्न, सलीम-जावेद ने ऐसे लिया बदला



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments