सुपौल में भारत-नेपाल सीमा से सटे कुनौली और भीमनगर स्थित सीमा चौकियों पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने निगरानी और चौकसी कड़ी कर दी है। सीमा पार से आने-जाने वाले हर राहगीर की गहन जांच की जा रही है। पहचान पत्र और सामानों की बारीकी से तलाशी के बाद ही लोगों को
.
दरअसल, बिहार पुलिस मुख्यालय ने इनपुट दिया है कि नेपाल के रास्ते बिहार में 3 पाकिस्तानी आतंकी घुसे थे। खुफिया रिपोर्ट में बताया गया है कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 3 आतंकियों ने नेपाल बॉर्डर के जरिए भारत में घुसपैठ की है। पुलिस ने इन तीनों आतंकियों की फोटो सार्वजनिक करते हुए राज्य के सभी जिलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी जारी।
अररिया के रास्ते बिहार में प्रवेश करने की आशंका
पुलिस मुख्यालय से जारी तस्वीरों में आतंकियों की पहचान हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई है। हसनैन पाकिस्तान के रावलपिंडी, आदिल उमरकोट और उस्मान बहावलपुर का रहने वाला है। खुफिया तंत्र के अनुसार, इनके अररिया के रास्ते बिहार में प्रवेश करने की आशंका जताई गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती सुपौल जिले में सुरक्षा व्यवस्था और सघन जांच अभियान तेज कर दिया गया है।
नेपाल से आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ
SSB अधिकारियों का कहना है कि सीमा पर किसी भी तरह की चूक की गुंजाइश नहीं छोड़ी जा रही है। नेपाल से आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और उनके पहचान पत्रों का सत्यापन किया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों का फोकस खासकर सभी मार्गों पर है।

