पलवल में दिल्ली मेट्रो में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने चार बेरोजगार युवकों से 6.60 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ितों की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने दिल्ली निवासी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
.
न्यू एक्सटेंशन कॉलोनी पलवल के विक्रम शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह कुसलीपुर में पनीर का कारोबार करते हैं। दिल्ली का संतोष कुमार उनसे रोजाना पनीर खरीदने आता था। 12 जनवरी 2025 को संतोष ने दिल्ली मेट्रो में नौकरी की बात कही। उसने कहा कि मेट्रो अधिकारियों से उसकी अच्छी जान-पहचान है।
संतोष ने प्रति व्यक्ति 1.65 लाख रुपए में नौकरी लगवाने का वादा किया। विक्रम ने फरीदाबाद के दिपांशु, अंधोप गांव के रामबाबू, गणेश दत्त और दुधौला गांव के योगेश को इस बारे में बताया। सभी बेरोजगार थे और नौकरी के लिए तैयार हो गए।
वॉट्सऐप पर नियुक्ति पत्र भेजे
विक्रम शर्मा ने कहा कि 20 फरवरी को आरोपी को चारों की तरफ से 3.20 लाख रुपए एडवांस और दस्तावेज दिए। 15 अप्रैल को आरोपी ने वॉट्सऐप पर फर्जी नियुक्ति पत्र भेज दिए। 17 अप्रैल को उसने कहा कि 22 अप्रैल से सभी नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं। इसके बाद आरोपी विक्रम के घर आया और 3.40 लाख रुपए और ले गया।
ज्वाइन करने पहुंचे तो फर्जी निकले नियुक्ति पत्र
22 अप्रैल को जब सभी मेट्रो में दिए पते पर नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे तो कार्यालय में पता चला की नियुक्ति पत्र फर्जी है और यहां इस प्रकार की कोई नौकरी ही नहीं निकली। जिसके बाद उन्होंने आरोपी संतोष से संपर्क कर पैसे वापस लौटने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया और फोन भी बंद कर लिया।
कैंप थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित विक्रम शर्मा की शिकायत पर आरोपी दिल्ली निवासी संतोष कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

