Monday, December 1, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशवाराणसी में हवालात से भागा बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: वाहन चोरी...

वाराणसी में हवालात से भागा बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: वाहन चोरी केस में गिरफ्तारी के बाद भागा, DCP ने घोषित किया था 25 हजार का इनाम – Varanasi News


पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ के बाद मौके पर पहुंचे डीसीपी सरवणन टी और एसीपी ईशान सोनी।

वाराणसी के जैतपुरा थाने की हवालात तोड़कर फरार हुए बदमाश को शुक्रवार आधी रात पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। थाना क्षेत्र में ही हनुमान फाटक रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस मुठभेड़ में आरोपी पुलिस की गोली का शिकार हो गया। उसके पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा।

.

पुलिस ने वाहन चोरी के आरोपी इरशाद उर्फ राजू को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। बाएं पैर में लगी गोली से घायल इरशाद उर्फ राजू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर एडीसीपी सरवणन टी और एसीपी चेतगंज मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।

पुलिस मुठभेड़ के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम।

शुक्रवार की रात मालगोदाम मार्ग पर शुक्रवार की रात 12.30 बजे पुलिस टीम और थाने से फरार बदमाश में मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखकर भागते बदमाश ने पुलिस को देखकर फायर झोंक दिया तो पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की। हालांकि तीन राउंड फायरिंग के बीच पुलिस ने पैर पर सटीक निशाना लगाया और एक ही गोली लगते बदमाश ढेर हो गया।

दौड़कर मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने आसपास घेराबंदी करके दोनों को हिरासत में ले लिया, तलाशी ली। बदमाशों के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया। बिना नंबर प्लेट की बाइक भी मिली, जिसके चोरी का होने का संदेह जताया जा रहा है। हालांकि उसे घायलावस्था में कबीरचौरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार किया जा रहा है।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि इरशाद उर्फ राजू निवासी भेलूपुर का निवासी है। इसके ऊपर वाहन चोरी समेत नौ केस दर्ज हैं। रविवार को वह जैतपुरा थाने के हवालात से भाग निकला था। डीसीपी काशी जोन ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत जैतपुरा पुलिस चेकिंग के बीच उसे दबोचा गया है।

जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा की टीम हवालात से भागा आरोपी इरशाद को तलाश रहे थे, उसके हनुमान फाटक रेलवे क्रॉसिंग मालगोदाम मार्ग पर होने की सूचना मिली। कहीं भगाने के फिराक में सिटी स्टेशन की ओर जा रहा था, इसके बाद पुलिस फोर्स ने घेराबंदी की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से घायल हुआ। इस बाबत एसीपी चेतगंज ईशान सोनी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments