Thursday, January 15, 2026
Homeबॉलीवुडऋषि कपूर की हीरोइन, जिसने पति संग रूम शेयर करने से कर...

ऋषि कपूर की हीरोइन, जिसने पति संग रूम शेयर करने से कर दिया था इनकार, जितेंद्र संग हिट थी एक्ट्रेस की जोड़ी


Last Updated:

हिंदी सिनेमा की वो जानी मानी एक्ट्रेस, जिसकी खूबसूरती के खूब चर्चे हुआ करते थे. अपने दम पर एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्में दी हैं. ना सिर्फ ऋषि कपूर, अमिताभ, मिथुन, बल्कि जितेंद्र संग भी इस एक्ट्रेस की जोड़ी हिट रही…और पढ़ें

ऋषि कपूर की हीरोइन, जिसने पति संग रूम शेयर करने से कर दिया था इनकारहिट की गारंटी थी ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली. वो हुस्न परी एक्ट्रेस, जिसकी खूबसूरती के लोग मुरीद हो जाया करते थे. हर रोल में वह जान फूंक दिया करती थीं. अपने करियर में उन्होंने जिन फिल्मों में रोल निभाए, वो अमर हो गए. एक्ट्रेस ने अपनी ही फिल्म के प्रोड्यूसर से शादी रचा ली थी.

जिस हसीन एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी हैं. उन्होंने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए और इंडस्ट्री पर अमिट छाप छोड़ी. हाल ही में उनके पति बोनी कपूर ने उनकी मेहनत और त्याग से जुड़े खुलासे किए हैं.

Sridevi song, Sridevi movie Chandni song, Chandni movie song, folk song jutti meri, Main Sasural Nahin Jaoongi lyrics, Sridevi rishi Kapoor song, rishi Kapoor Sridevi movie, Sridevi song Main Sasural Nahin Jaoongi, pamela chopra song, neha basin jutti meri, चांदनी का गाना, श्रीदेवी का गाना मैं ससुराल नहीं जाऊंगी
गाने में शादी की पुरानी परंपरा की झलक मिली है. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)

बोनी कपूर ने किया खुलासा

बोनी कपूर ने यूट्यूब चैनल ‘गेम चेंजर्स’ श्रीदेवी के बारे में बताते हुए कहा, ‘श्रीदेवी ने अपनी आखिरी फिल्म ‘मॉम’ के लिए अपना सुख चैन सब कुर्बान कर दिया था. इस फिल्म में उन्होंने हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु वर्जन की भी खुद डबिंग की थी. ‘मॉम’ की शूटिंग के दौरान ए.आर. रहमान को फिल्म से जोड़ने के लिए श्रीदेवी ने बजट की वजह से अपनी फीस तक घटा दी थी. साथ ही उन्होंने बताया कि श्रीदेवी ने उस वक्त उनके साथ अपना कमरा तक शेयर करने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा था कि एक्ट्रेस का कहना था कि वह किसी तरह का डिस्ट्रैक्शन नहीं चाहिए. वो इस वक्त सिर्फ मां के रोल मैं रहना चाहती हैं, किसी की पत्नी नहीं बनना चाहती.

बता दें कि एक वक्त में श्रीदेवी की जोड़ी जितेंद्र सगं भी काफी हिट मानी जाती थीं. दोनों ने साथ में फिल्म तोहफा में काम किया था. फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में दोनों की जोड़ी काफी हिट हुई थी.

authorimg

Munish Kumar

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

ऋषि कपूर की हीरोइन, जिसने पति संग रूम शेयर करने से कर दिया था इनकार



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments