Wednesday, December 3, 2025
Homeराज्यराजस्तानतालाब पर खेलते दो मासूम आए करंट की चपेट में: गंभीर...

तालाब पर खेलते दो मासूम आए करंट की चपेट में: गंभीर हालात में रेफर, जीएसएस पर काम रहे युवक की मौत – Barmer News


बाड़मेर जिले के शिव उपखंड में दो अलग-अलग जगह करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दो मासूम भाई झुलस गए। मासूम बच्चे घर के पास खेलने के दौरान करंट की चपेट में आए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहां

.

पुलिस के अनुसार गुरुवार को दोपहर करीब 2-3 बजे जोरानाडा 220 केवी जीएसएस पर ठेकेदार का कार्मिक मध्यप्रदेश झाबुआ निवासी सुनील (22) पुत्र बाबुजी काम कर रहा था। इस दौरान करंट की चपेट में आने से झुलस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव को शिव हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। वहीं, उसके परिजनों और ठेकेदार को सूचित किया गया। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मानसरोवर तालाब के पास पिछले दो दिनों से बिजली के पोल व तार टूटी हुई थे। गुरुवार को दो मासूम सगे भाई वहां खेलने के पहुंचे। खेलने के दौरान मासूम टूटे हुए तार की चपेट में आ गए। इससे शिव निवासी मोहित (8), अचलाराम (10) पुत्र प्रेम दोनों झुलस गए। आसपास के लोग आनन-फानन में दोनों को शिव हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से बाड़मेर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने डिस्कॉम को फोन कर लाइट बंद करवाई।

शिव थाने के एसआई जालाराम ने बताया- शिव इलाके में दो अलग-अलग जगह करंट की चपेट में आने की घटनाएं हुई है। इसमें एक युवक की मौत हुई है। वहीं दो मासूम सगे भाई झुलसे है। दोनों को रेफर कर दिया गया है। वहीं दोनों मामलों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments