भोजपुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई। मृतक की पहचान अजीमाबाद के बड़गांव निवासी नथुनी लाल(62) के तौर पर हुई है। पेशे से मजदूर थे। घटना टाउन थाना क्षेत्र में रामगढ़िया मोहल्ले की है।
.
मृतक की पुत्र बबन लाल श्रीवास्तव ने बताया कि रामगढ़िया मोहल्ले में परिवार के साथ रहता हूं। ऑटो चलाता हूं। शुक्रवार को जमीन परमार्जिन के काम से गांव गया था। पिताजी वृद्धा पेंशन का पैसा निकालने बैंक गए थे। रास्ते में स्कॉर्पियों ने रौंद दिया। आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घर में मचा कोहराम
मामले की सूचना पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिवार में पत्नी धर्मशिला देवी, तीन पुत्र बबन लाल श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, धनंजय लाल और दो बेटी बबीता देवी, सविता देवी है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

