इंदौर से देवास टेकरी माता दर्शन के लिए जा रही एक बुजुर्ग महिला हादसे की शिकार हो गई। रास्ते में स्पीड ब्रेकर पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से वह गिर पड़ी। पहले उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रात में हालत बिगड़ने पर एमवाय अस्पताल लाया गया।
.
शिप्रा पुलिस के मुताबिक, कमलाबाई (75) पत्नी नारायण पांचाल, निवासी बिचौली मर्दाना, गुरुवार रात करीब 10 बजे अपने किराएदार अजय की बाइक पर बैठकर देवास माता टेकरी दर्शन के लिए जा रही थीं। डकाच्या के पास बने स्पीड ब्रेकर से गुजरते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गईं।
पीछे आ रही दूसरी बाइक पर उनका पोता राहुल और बहू सवार थे। दोनों ने कमलाबाई को उठाया तो उनके सिर में चोट लगी थी और वे बेहोश हो चुकी थीं। एंबुलेंस से उन्हें पास के निजी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद परिवारजन उन्हें एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
पोते राहुल ने बताया कि वे सभी हंसी-खुशी घर से माता दर्शन के लिए निकले थे। दादी की इच्छा थी कि वह भी दर्शन करें, इसलिए उन्हें किराएदार की बाइक पर साथ ले लिया गया। कमलाबाई के परिवार में एक बेटा, बहू, पोती और पोता है।

