Thursday, January 15, 2026
HomeबॉलीवुडSunjay Kapur Row: मीडिया के सामने संपत्ति का खुलासा नहीं करेंगी प्रिया...

Sunjay Kapur Row: मीडिया के सामने संपत्ति का खुलासा नहीं करेंगी प्रिया सचदेव, निर्णय से करिश्मा के बच्चे भी राजी


Last Updated:

Sunjay Kapur Inheritance Dispute: संजय कपूर की संपत्ति विवाद पर सुनवाई के दौरान करिश्मा कपूर के बच्चों और प्रिया सचदेव ने मीडिया के सामने संपत्ति का खुलासा करने से इनकार किया. इसलिए, दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रिया कपूर को संजय कपूर की प्रोपर्टी की सूची सील कवर में जमा करने की अनुमति दे दी है.

Sunjay Kapur Row: मीडिया के सामने संपत्ति का खुलासा नहीं करेंगी प्रिया सचदेवकरिश्मा कपूर के बच्चों ने अपने अधिकारों के लिए उठाई आवाज.

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार 26 सितंबर को संजय कपूर की संपत्ति विवाद पर सुनवाई हुई. केस पर सुनवाई के दौरान प्रिया सचदेव कपूर और करिश्मा कपूर के बच्चों के वकीलों ने कोर्ट के समक्ष कहा कि वे संजय कपूर की वसीयत के कॉन्टेंट को मीडिया के साथ शेयर नहीं करेंगे. अदालत ने सुनवाई में संजय की विधवा प्रिया सचदेव को संजय कपूर की संपत्तियों की सूची सील कवर में जमा करने की अनुमति दी. उनके वकील ने यह भी अनुरोध किया कि अदालत में साझा किए गए दस्तावेजों को गोपनीय रखा जाए.

न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली हाईकोर्ट ने आगे आदेश दिया कि संजय की मां रानी कपूर को वसीयत की एक प्रति दी जाए, जबकि मूल प्रति हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पास रहेगी. प्रिया की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव नायर ने संवेदनशील दस्तावेजों को संभालने में गोपनीयता की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने अदालत को बताया कि हालांकि यह मूल रूप से एक बंटवारे का मामला है, लेकिन यह पहले ही मीडिया का ध्यान खींच चुका है. उन्होंने ऐसा सिस्टम या ‘सीक्रेट क्लब’ बनाने की अपील की, जिससे जानकारी लीक न हो सके.

प्रिया सचदेव ने रखी शर्त!
प्रिया सचदेव ने साइबर सुरक्षा के जोखिम और फाइनेंशियल डिटेल के संभावित दुरुपयोग को देखते हुए पति की निजी संपत्तियों और देनदारियों को सील लिफाफे में जमा करने की अनुमति मांगी गई थी. उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि सभी पक्ष, जिसमें करिश्मा कपूर-संजय कपूर के बच्चे और मां रानी कपूर शामिल हैं, डॉक्युमेंट तक पहुंचने से पहले एक नॉन डिस्क्लॉजर एग्रीमेंट (एनडीए) पर हस्ताक्षर करें. उन्होंने एक विकल्प के तौर पर एक गोपनीयता क्लब का प्रस्ताव रखा, जिसमें सिर्फ खास कानूनी प्रतिनिधियों की ही पहुंच हो.

करिश्मा कपूर के बच्चों ने की अपने हक की डिमांड 
प्रिया सचदेव और करिश्मा कपूर के बच्चों की यह लीगल लड़ाई, संजय कपूर की 30,000 करोड़ रुपये की विशाल संपत्ति से जुड़ी है. करिश्मा कपूर के बच्चों ने अपने पिता की तीसरी पत्नी प्रिया के खिलाफ अदालत का रुख किया था. वे कथित तौर पर अपने पिता की संपत्ति में वाजिब हक की डिमांड कर रहे हैं. उनका आरोप है कि प्रिया कपूर ने उनकी संपत्ति पर पूरा कंट्रोल पाने की कोशिश की है.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

Sunjay Kapur Row: मीडिया के सामने संपत्ति का खुलासा नहीं करेंगी प्रिया सचदेव



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments