Last Updated:
Madhuri Dixit Saajan Movie : कहते हैं दिल की आवाज ईश्वर की आवाज होती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. एक्ट्रेस के परिचितों, दोस्तों और रिश्तेदारों ने जिस फिल्म को करने से मना किया, उसी पर उनका दिल अटक गया. जिद करके फिल्म में काम किया. नदीम-श्रवण-समीर के गीत-संगीत से सजी इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. फिल्म के गाने आज भी सुनने में उतने ही रोमांटिक लगते हैं. हर युवा दिल आज भी अपने प्यार का इजहार करने के लिए इस फिल्म के गाने का सहारा लेता है. ये फिल्म कौन सी थी और क्यों माधुरी दीक्षित को इसमें काम करने से हर कोई रोक रहा था. आइये जानते हैं दिलचस्प किस्सा….
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपनी बेजोड़ अदाकारी, प्यार भरी मुस्कान, डांसिंग स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. कई फिल्मों में उन्होंने बहुत ही पावरफुल रोल भी किए. माधुरी ने 1984 में आई फिल्म अबोध से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म तो नहीं चली लेकिन उनकी एक्टिंग को सराहा गया. आगे चलकर उन्होंने खलनायक, बेटा, दिल, साजन हम आपके हैं कौन और देवदास जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं. माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में एक ऐसी सुपरहिट फिल्म में काम किया, जिसे करने के लिए उनके दोस्तों ने उन्हें रोका था. माधुरी दीक्षित नहीं मानीं, फिल्म जब रिलीज हुई तो सुपरहिट निकली.

90 के दशक में बॉलीवुड में म्यूजिक फिल्मों का दौर ‘आशिकी’ फिल्म से फिर से शुरू हुआ था. नदीम-श्रवण का संगीत जिस फिल्म में होता था, वो मूवी बॉक्स ऑफिस पर सफल हो जाती थी. नदीम-श्रवण अपनी शर्तों पर फिल्में करते थे. आशिकी के बाद साजन फिल्म में दोनों ने अपना म्यूजिक दिया था. साजन मूवी ने दोनों ने फिल्म रिलीज होने से पहले जबरन एक गाने को मूवी में शामिल कराया था. गाना एक ही शूट में हुआ था. इस गाने ने इतिहास रच दिया. आइये जानते हैं दिलचस्प किस्सा……

30 अगस्त 1991 को सलमान खान, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित स्टारर लॉरेंस डिसूजा के निर्देशन में बनी एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आई थी. नाम था : साजन. इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा के प्रोड्यूसर सुधाकर बोकाडे थे. म्यूजिक नदीम श्रवण का था और मूवी के रोमांटिक गीत समीर अंजान की कलम से निकले थे. फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट रहा था. फिल्मे में कुल 9 गाने रखे गए थे. इस फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा माधुरी दीक्षित ने शेयर किया था.

माधुरी ने बताया, ‘जब मैं साजन कर रही थी तो कई लोगों ने मुझे इस फिल्म को नहीं करने के लिए कहा. लोग कहते थे कि संजय दत्त एक्शन हीरो है, उसे फिल्म में हैंडीकैप्ड दिखाया जाना है. ये फिल्म तो चल ही नहीं पाएगी. ऐसे कैसे हो सकता है. वो रोमांटिक हीरो है. जब फिल्म रिलीज हुई तो सब हैरान रह गए.’

इस इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने अपनी एक्टिंग करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण रोल का भी खुलासा किया. उन्होंने पुकार फिल्म में निभाए गए रोल को मोस्ट चैलेंजिंग बताया. बकौल माधुरी. ‘मैंने पहली बार निगेटिव रोल निभाया था. गुलाब गैंग का रोल भी चुनौतीपूर्ण था. माधुरी ने ‘दिल तो पागल है’ को फिर से रिलीज किए जाने की इच्छा जताई. बेटा-साजन-दिल भी रिलीज होनी चाहिए.’

माधुरी ने ‘बेटा’ फिल्म के धक-धक सॉन्ग के पीछे की कहानी भी बताई. उन्होंने बताया कि यह गाना फिल्म पूरी हो जाने के बाद शूट हुआ था. माधुरी ने मुताबिक, ‘यह गाना बाद में फिल्म में जोड़ा गया. सिर्फ 3 दिन में शूट हुआ था. इंद्र कुमार हमेशा लास्ट में कुछ नई चीज फिल्म में जोड़ा करते थे. मैं एक माह के लिए ऊंटी में थी. तीन रात में में यह सॉन्ग शूट हुआ. मुझे तब आइडिया नहीं था कि यह गाना आइकॉनिक सॉन्ग बन जाएगा.’

शाहरुख खान-जूही चावला की डर फिल्म पहले माधुरी को ऑफर हुई थी लेकिन एक्ट्रेस ने इसे करने से इनकार कर दिया था. इसकी वजह का खुलासा करते हुए माधुरी ने बताया, ‘मैंने डर इसलिए छोड़ दी थी क्योंकि अंजाम में शाहरुख खान के साथ मैं ऐसा ही कुछ कैरेक्टर प्ले कर चुकी थी.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने कभी जिंदगी के बारे में बहुत नहीं सोचा. करियर के पीक पर बॉलीवुड छोड़ा और डॉ. श्रीराम नेने से शादी कर ली. जैसे ही मुझे राइट मैन मिला, बस मैंने घर बसा लिया. हर किसी का एक सपना होता है. ऐसा होगा, वैसा होगा. मुझे भी ऐसा ही कुछ लगता था. मुझे बच्चों से बेहद प्यार है. बच्चे उस ड्रीम का बड़ा हिस्सा है.’

