कुष्मा के शव को कल शाम 6 बजे हतिजर गांव लाया गया। जिसके बाद उनके शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया।
जयपुर SMS में हुए अग्निकांड में भरतपुर के तीन लोगों की मौत हो गई थी। जिनके शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। शहर के मथुरा गेट थाना इलाके की रहने वाली महिला रुक्मणि के शव का देर रात अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं सालाबाद के श्री नाथ और हतिजर कि क
.
रुक्मणि के शव का देर रात हुआ अंतिम संस्कार।
रुक्मणि का बेटा शेरू अब भी बीमार
कुष्मा के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। वहीं रुक्मणि पूरे घर को संभाल रही थी। रुक्मणि के दो बेटे शेरू और छोटा बेटा घर में कमाने वाले हैं। रुक्मणि की दो बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है। रुक्मणि के पति बच्चू सिंह के दोनों पैर खराब हैं। दूसरी तरफ रुक्मणि का बेटा शेरू की भी हालत खराब है क्योंकि वह अपनी मां को बचाते समय जहरीले धुएं की चपेट में आ गया था। जिसके बाद उसे जयपुर में ही एडमिट किया गया था।

श्री नाथ के शव का कल दोपहर में हुआ था अंतिम संस्कार।
परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल
तीनों परिवार के लोग इस घटना का जिम्मेदार SMS अस्पताल प्रशासन को बता रहे हैं। क्योंकि घटना से पहले शेरू और कई लोगों ने स्टाफ से कहा था कि ट्रॉमा सेंटर में धुआं निकल रहा है उसके बाद भी किसी ने गौर नहीं किया। कुछ देर बाद आग लग गई। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। इस घटना ने भरतपुर के तीनों परिवार को झकझोर कर रख दिया है। कुष्मा की मौत के बाद उसके बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

