Thursday, January 15, 2026
Homeबॉलीवुड'कई बार हमें...', दीपिका पादुकोण के 8 घंटे काम करने के बयान...

‘कई बार हमें…’, दीपिका पादुकोण के 8 घंटे काम करने के बयान पर प्रियामणि ने किया रिएक्ट, बता दी अपनी राय


Last Updated:

साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि ने हाल ही में दीपिका पादुकोण के फिल्म सेट पर 8 घंटे काम करने की डिमांड पर रिएक्ट किया है. उनका कहना है कि इस मुद्दे पर बात होनी चाहिए, लेकिन कई बार एडजस्ट करना पड़ता है.

ख़बरें फटाफट

अपनी डिमांड की वजह से दो फिल्मों से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण.

नई दिल्ली. दीपिका पादुकोण पिछले कुछ दिनों से अपनी डिमांड को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. उन्होंने फिल्म सेट पर 8 घंटे काम करने की मांग रखी है. अब इस मामले में साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि सभी को लचीला होना और एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना जरूरी है. प्रियामणि जल्द ही मनोज बाजपेयी के साथ लोकप्रिय सीरीज ‘फैमिली मैन सीजन 3’ की शूटिंग शुरू करने वाली हैं, जिसे राज और डीके ने बनाया है.

प्रियामणि ने दीपिका पादुकोण के बयान पर बात करते हुए कहा, ‘यह हर किसी पर निर्भर करता है. कई बार ऐसे मौके आते हैं जब हमें ढलना पड़ता है और यह ठीक है. इसके लिए जगह बनानी चाहिए.’

‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2’ से बाहर हुईं दीपिका

दीपिका पादुकोण के ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2’ जैसी फिल्मों से बाहर होने की खबर ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी है. ऐसा माना जा रहा है कि मां बनने के बाद उन्होंने 8 घंटे की शिफ्ट में काम करने का फैसला लिया, जो इन प्रोजेक्ट्स से दूरी का कारण बना. हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा कि वह बॉलीवुड में बेहतर काम-जीवन संतुलन चाहती हैं.

दीपिका ने अपनी मांग को ठहराया जायज

दीपिका पादुकोण ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरी मांग गलत है. सिर्फ वही समझ सकता है जिसने इस व्यवस्था में काम किया हो. मैं इसे एक स्टार के नजरिए से कह रही हूं.’ उन्होंने आगे जोड़ा कि हर किसी की काम करने की शैली अलग होती है और अगर कोई एक-दूसरे की जरूरतों को नहीं समझता, तो साथ काम करने की जरूरत नहीं है.’

कई मेल एक्टर्स 8 घंटे करते हैं काम

इससे पहले दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे पुरानी व्यवस्था को चुनौती देने में कोई दिक्कत नहीं. अगर मुझे लगता है कि कुछ बेहतर हो सकता है, तो मैं चुप नहीं रहती, भले ही मुझे आलोचना सहनी पड़े. एक महिला होने के नाते अगर मैं ऐसा कहती हूं, तो यह मुद्दा बन जाता है. लेकिन कई पुरुष सुपरस्टार सालों से 8 घंटे काम करते हैं और यह कभी चर्चा में नहीं आया. दीपिका पादुकोण ने यह भी कहा था कि अब समय आ गया है कि महिलाओं के लिए भी फिल्म इंडस्ट्री में समान व्यवस्था बनाई जाए.’

authorimg

Kamta Prasad

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘कई बार हमें…’, दीपिका के 8 घंटे काम करने के बयान पर प्रियामणि का रिएक्शन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments