Monday, December 1, 2025
HomeएजुकेशनBSEB STET 2025 परीक्षा का क्या है एग्जाम पैटर्न? एडमिट कार्ड जारी;...

BSEB STET 2025 परीक्षा का क्या है एग्जाम पैटर्न? एडमिट कार्ड जारी; कैसे करें डाउनलोड


Image Source : PTI (FILE)
सांकतिक फोटो

BSEB STET 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीजदवारों के लिए एक शानदार खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के एडमिट कार्ड आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए हैं। यह पात्रता परीक्षा बिहार के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक bsebstet.org  वेबसाइट पर जाकर अपने अपने एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है और उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले इसे डाउनलोड करना होगा। परीक्षा 14 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और एडमिट कार्ड पर परीक्षा तिथि, समय और केंद्र जैसी सभी आवश्यक जानकारी दी गई है। नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे करें डाउनलोड 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एक अलग विंडो में एडमिट कार्ड खुल जाएगा। 
  • अब उम्मीजदवार उसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें। 

परीक्षा तिथियां, पेपरवार विवरण और एग्जाम पैटर्न 

बिहार STET 2025 सभी उम्मीदवारों के लिए कई दिनों तक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शिक्षण के स्तर के आधार पर दो पेपर होंगे।

पेपर 1 (कक्षा 9-10): यह पेपर उन उम्मीदवारों के लिए है जो माध्यमिक कक्षाओं को पढ़ाना चाहते हैं। परीक्षा 14 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 के बीच निर्धारित है।

पेपर 2 (कक्षा 11-12): यह पेपर उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं को पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए है। यह 1 नवंबर से 16 नवंबर, 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा।

प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी। उम्मीदवारों को अंतिम समय में किसी भी भ्रम से बचने के लिए परीक्षा केंद्र के स्थान, रिपोर्टिंग समय और बैठने की व्यवस्था के लिए अपने प्रवेश पत्र की सावधानीपूर्वक जांच करनी चाहिए।











सेक्शन कुल प्रश्न कुल अंक
विशिष्ट विषय 100 100
शिक्षण कला 30 30
सामान्य ज्ञान 05 05
पर्यावरण विज्ञान 05 05
गणितीय योग्यता 05 05
तार्किक तर्क 05 05
कुल  150 150

ये भी पढ़ें- जारी हो चुका UPSC NDA, NA II और CDS II का रिजल्ट, जान लें आगे का प्रोसेस

 

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments