Monday, December 1, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेश'मेरा बेटा मेरी सूरत नहीं देखना चाहता': बुजुर्ग शकुंतला बोलीं- बच्चों...

‘मेरा बेटा मेरी सूरत नहीं देखना चाहता’: बुजुर्ग शकुंतला बोलीं- बच्चों ने घर से निकाल दिया, अब तो वृद्धाश्रम में मनाएंगे दिवाली – Agra News


जिस बेटे को आंखों का तारा बना कर रखा उसी ने बुढ़ापे में बेघर कर दिया। अब ना तो बेटा हमारा रहा और ना ही घर। भगवान ऐसे दिन किसी को ना दिखाएं। अब कभी याद भी नहीं करता है। ये दर्द है रामलाल वृद्धाश्रम में रहने वाली बुजुर्ग शकुंतला देवी के।

.

वह अकेली महिला नहीं हैं जिसे अपनों का इंतजार हैं। यहां आश्रम में रहने वाले कई बुजुर्ग हैं जिन्हें अपनों ने ठुकराया है। लेकिन अब वह यहां खुशी हैं लेकिन आंखों में आंसू जरूर त्योहारों पर छलक उठते हैं। आश्रम में इस दीपावली बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान तो थी, लेकिन दिल में गहरी उदासी थी।

बुजुर्ग शकुंतला ने कहा मेरे बेटे ने हमें निकाल दिया है और हमारी शकल भी नहीं देखना चाहता

बुजुर्ग शकुंतला देवी ने कहा- बेटा शराब का आदी है। मुझे और मेरे पति श्यामलाल खंडेलवाल को 2-2 दिन तक भूखा प्यासा रखता था। खाना नहीं देता था। हमें घर से निकाल दिया। और बोला- अपनी सूरत भी मत दिखाना। अब तो वह हमें याद तक नहीं करता।

उन्होंने कहा- मैं और मेरे पति श्यामलाल अब काम बहुत मुश्किल से कर पाते हैं। अब दर्द को नहीं सह पाते हैं।

बुजुर्ग राजेश ने कहा कि उन्हें कोई उम्मीद नहीं कि उनका बेटा अब आएगा

बुजुर्ग राजेश ने कहा कि उन्हें कोई उम्मीद नहीं कि उनका बेटा अब आएगा

अब तो यहीं परिवार लगने लगा है

राजेश ने कहा- मुझे और मेरी पत्नी को कोई उम्मीद नहीं है कि हमारा बेटा आएगा। हमें नहीं लगता कि उसे हमारी याद आती है। इसलिए इस दीपावली हम अपने साथी आश्रमवासियों के साथ ही त्योहार मनाएंगे। यही अब हमारा परिवार है।

बुजुर्ग राधारानी

बुजुर्ग राधारानी

12 साल से अपनों के आने का कर रही हूं इंतजार

राधारानी गोयल ने कहा- 12 सालों में कोई आया नहीं तो अब क्या आएंगे। अब तो ये ही है हमारा परिवार। वृद्धाश्रम में मौजूद बुजुर्गों ने मिलकर दीये जलाए। एक-दूसरे को “शुभ दीपावली” की शुभकामनाएं दीं और अपनापन महसूस किया। लगभग 350 बुजुर्ग इस साल आश्रम में ही दीपावली मना रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments