Last Updated:
Bigg Boss 19 में अमाल मलिक ने अनु मलिक संग पारिवारिक फूट पर बात की. उन्होंने अपने पिता का साथ हुए धोखे को बारे में खुलकर बात की. अमाल के बाद अनु मलिक ने भी बात की और प्यार बांटने की बात कहीं. अब डब्बू मलिक ने इस पूरे मामले पर पहली बार बात की. उन्होंने क्या है चलिए बताते हैं…
नई दिल्ली. बिग बॉस 19 में इन दिनों अमाल मलिक नजर आ रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट्स के साथ अकसर अपने दिल का बातों को शेयर करने वाले अमाल मलिक अपनी पर्सनल बातों को भी करते नजर आए. उन्होंने शो के दौरान बताया कि उनके परिवार में कैसे उनके ताऊ, सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक की वजह से फूट आई. परिवार के बिगड़े रिश्तों पर अमाल ने खुलकर बात की, जिसके बाद अनु मलिक का भी रिएक्शन सामने आया. अब परिवार की भसड़ पर अब अमाल मलिक के पिता यानी म्यूजिक डायरेक्टर डब्बू मलिक ने चुप्पी तोड़ी है.
‘शो बहुत मुश्किल है, इसे मैनेज करना आसान नहीं’
डब्बू मलिक कहते हैं, ‘वो ये कहते हैं कि ये शो बहुत मुश्किल है, इसे मैनेज करना आसान नहीं. बहुत सारी चीजें होती हैं, जिनमें आप पर इल्जाम भी लग सकते हैं. हम सब म्यूजिशियन परिवार से हैं, तो थोड़ा मुश्किल तो होगा ही. लेकिन अब जब तूफान के सामने आ गए हैं, तो उसका सामना करना पड़ेगा.’
बच्चे अपने इम्पैक्ट से अपना नैरेटिव डेवलप करते हैं: डब्बू
परिवार में चल रही अनबन पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘बच्चे जब बड़े होते हैं तो वो अपने पिता की जिंदगी को करीब से देखते हैं और अपने नजरिए से सोचते हैं. मैं हमेशा से कहता आया हूं, कुछ चीजें बच्चे अपने ऊपर पड़े इम्पैक्ट से अपना नैरेटिव माइंड में डेवलप करते हैं. कुछ बातें 25 साल पुरानी होती हैं, जिन्हें हम भूल जाते हैं’.
‘न भाई, न बच्चों से…’
उन्होंने आगे जोड़ा, ‘लेकिन बच्चे उन्हीं चीजों को अपने माइंड में डेवलप करते रहते हैं. और जब समय आता है, तो उस चीज को वो अपने तरीके से प्रेजेंट करना शुरू कर देते हैं. हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है, लेकिन मैं किसी के बारे में नेगेटिव नहीं बोलूंगा, न ही मुझे कोई इंटरेस्ट है. न मुझे मेरे भाई से कोई शिकायत है, न मेरे बच्चों से, न दुनिया से. जिंदगी खूबसूरत है- हैव फन, स्प्रेड लव, मैसेज ऑफ लव दो सबको… छोटी सी जिंदगी में खुश रहो.’
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

