व्हाट्सऐप
WhatsApp आपके इंक्रिप्टेड बैकअप्स को पासकी सपोर्ट के जरिए एक्सेस करने के लिए नया तरीका लेकर आया है. इसका सीधा सा अर्थ है कि अगर आपकी डिवाइस खो जाती है जैसे कि अगर आपका फोन खो जाता है तो आप कुछ तरीकों का यूज करके जैसे कि फिंगरप्रिंट, फेस या स्क्रीन लॉक कोड का इस्तेमाल करके अपने चैट को वापस हासिल कर सकते हैं। पुराने डिवाइस के डेटा को हासिल करने के लिए आपको पुराने डिवाइस के ही फिंगरप्रिंट, फेस या स्क्रीनलॉक से काम चल जाएगा। ये WhatsApp के नए पासकी ऑप्शन के जरिए हो पाएगा जिसकी मदद से आप बिना किसी दिक्कत के अपनी चैट्स को वापस सुरक्षित तरीके से हासिल कर सकते हैं।
पासकी ऑप्शन के जरिए हो जाएगी आसानी
पहले कई सालों तक WhatsApp के पास अपने चैट बैकअप का इन्क्रिप्शन लेयर नहीं था लेकिन साल 2021 में मेटा ने अपने यूजर्स का बैकअप डेटा प्रोटेक्ट करने के लिए एक एंड-टू एंड इन्क्रिप्शन का ऑप्शन निकाला। इसमें या तो यूजर्स को पासवर्ड याद रखना होता था या फिर 64 कैरेक्टर की इन्क्रिप्शन की याद रखनी होती थी। इस सिस्टम में दिक्कत ये थी कि ये तो आपको अपना बैकअप पासवर्ड या फिर 64 कैरेक्टर की इन्क्रिप्शन की याद रखनी होती थी या हैंडी रखनी होती थी जिससे आप बैकअप को रीस्टोर कर पाएं. हालांकि अब पासकी ऑप्शन के जरिए आपको पासवर्ड या इन्क्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी।
WhatsApp ने क्या दी है जानकारी
WhatsApp ने कहा है कि ये फीचर इसके यूजर्स के लिए आने वाले हफ्तों या महीनों में रोलआउट हो जाएगा तो आपको इस फीचर का ध्यान रखना होगा कि ये कब तक आपके लिए मुहैया हो पाता है। WhatsApp ने 3 बिलियन यूजर्स का आंकड़ा मई में पार कर लिया था और इसके यूजर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
WhatsApp पर पासकी-इन्क्रिप्टेड बैकअप्स को कैसे इनेबिल करें
सबसे पहले अपने WhatsApp एप पर जाएं
WhatsApp एप पर जाने के बाद सेटिंग्स पर नेविगेट करें
सेटिंग्स पर जाने के बाद उसमें चैट्स पर जाएं
नीचे स्क्रॉल करें और चैट बैकअप पर टैप करें
चैट पर जाने के बाद सबसे नीचे एंड-टू-एंड इन्क्रिप्टेड बैकअप को इनेबिल करें।
यह भी पढ़ें
Lava Agni 4 के लॉन्च के पहले कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, कैमरा के साथ कुछ और डिटेल्स भी सामने

