Monday, December 1, 2025
Homeदेशअमनजोत का कैच, हरमन का मज़ाक... जानें पीएम मोदी ने चैंपियन बेटियों...

अमनजोत का कैच, हरमन का मज़ाक… जानें पीएम मोदी ने चैंपियन बेटियों से क्या कहा


नई दिल्ली: भारत की वर्ल्ड चैंपियन महिला क्रिकेट टीम जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंची, तो माहौल भावनाओं, हंसी और प्रेरणा से भर गया. बुधवार शाम 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हुई यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं थी, बल्कि खेल, जज़्बे और जीवन के अनुभवों पर खुली बातचीत थी. पीएम मोदी ने टीम को विश्व कप जीत पर बधाई दी और कहा कि “आपकी जीत हर भारतीय के गर्व की जीत है.”

यह वही टीम है जिसने कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई में इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खिलाड़ियों ने जिस तरह हार के सिलसिले और सोशल मीडिया ट्रोलिंग के बाद वापसी की, वह हर भारतीय के लिए प्रेरणादायक है.

आपने दिखाया कि असली चैंपियन वो होते हैं, जो कभी हार नहीं मानते-PM

पीएम मोदी ने कहा कि हर खिलाड़ी ने न सिर्फ मैदान पर खेल दिखाया, बल्कि मानसिक मजबूती की मिसाल भी पेश की. उन्होंने टीम की तारीफ करते हुए कहा, “आपने साबित किया कि असली चैंपियन वो हैं जो गिरकर भी उठते हैं और इतिहास रचते हैं.”

टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कहा कि 2017 में जब टीम प्रधानमंत्री से मिली थी, तब उनके पास ट्रॉफी नहीं थी, “अब जब ट्रॉफी के साथ आए हैं, तो चाहेंगे कि ऐसी मुलाकातें और हों.” वाइस-कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बने हैं, “आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और इसमें पीएम मोदी का बड़ा योगदान है.”

आप हमेशा वर्तमान में कैसे रहते हैं?- हरमन का सवाल

हरमनप्रीत ने मुस्कुराते हुए प्रधानमंत्री से पूछा, “आप हमेशा इतने शांत और वर्तमान में कैसे रहते हैं?” इस पर पीएम मोदी ने कहा, “वर्तमान में रहना मेरे जीवन का हिस्सा बन गया है यह अब आदत है. जब मन और कर्म एक हो जाते हैं तो स्थिरता अपने आप आ जाती है.”

प्रधानमंत्री ने हरमनप्रीत की फाइनल मैच के बाद गेंद को पॉकेट में डालने वाली घटना को याद किया. उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली थीं कि वो गेंद उनके पास आई, “जब आप कैच लेते समय गेंद देख रही थीं, तो कैच के बाद आपके सामने ट्रॉफी दिखाई दी होगी.”

अमनजोत और हरलीन के कैच पर मुस्कुराए पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अमनजोत कौर के उस मशहूर कैच का जिक्र किया, जिसे उन्होंने कई बार फंबल करने के बाद आखिरकार पकड़ लिया था. पीएम ने मजाकिया लहजे में कहा, “यह एक ऐसा फंबल है जिसे देखना मुझे अच्छा लगता है.”

प्रधानमंत्री ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हरलीन देओल के उस कैच को भी याद किया, जिसके बारे में उन्होंने उस वक्त सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. उन्होंने कहा कि भारत की बेटियां अब मैदान में वह कर दिखा रही हैं, जिसे कभी सिर्फ फिल्मों में देखा जाता था.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments