Monday, December 1, 2025
Homeराज्यराजस्तानउदयपुर में 15 सेंटर्स पर कंडक्टर भर्ती एग्जाम: 1 घंटे पहले...

उदयपुर में 15 सेंटर्स पर कंडक्टर भर्ती एग्जाम: 1 घंटे पहले तक एंट्री मिली, 49.59 फीसदी कैंडिडेट ने दिया एग्जाम – Udaipur News



उदयपुर में इस परीक्षा के लिए शहर में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 5064 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। 49.59 फीसदी कैंडिडेट ने एग्जाम दिया।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा परिचालक (कंडक्टर) भर्ती परीक्षा के लिए 500 पोस्ट के लिए आज राजस्थान में एग्जाम करवाए जा रहे है। उदयपुर में भी सीधी भर्ती परीक्षा के लिए सुबह 11 बजे से परीक्षा शुरू हुई। परीक्षार्थियों को सुबह 1 घंटे पहले यानि

.

एग्जाम सेंटरों पर परीक्षा से दो घंटे पहले सुबह 9 बजे से ही प्रवेश देना शुरू कर दिया गया था। सुबह 10 बजे गेट बंद कर दिए गए थे। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया गया। शहर में कई सेंटर्स पर परीक्षार्थी के हाथों पर बंधे धागों को काटकर प्रवेश दिया गया। कई अभ्यर्थी निजी वाहनों और बसों से जल्दी पहुंचकर समय पर केंद्र पहुंचने की जद्दोजहद करते दिखे। एंट्री से पहले पुलिसकर्मियों ने आईडी कार्ड और एडमिट कार्ड चेक किया।

सभी की मेटल डिटेक्टर से स्केनिंग की गई। मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को बाहर ही जमा करवा लिया गया। परीक्षा हॉल के अंदर सीसीटीवी कैमरों से पल-पल की निगरानी रखी जा रही है, ताकि नकल या किसी भी तरह की अनियमितता को तुरंत रोका जा सके।

बता दे कि राजस्थान में परीक्षा में कुल 1 लाख 12 हजार अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। प्रदेश में 14 जिलों में कुल 370 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह भर्ती परीक्षा कुल 500 पदों के लिए हो रही है। इसमें 454 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 46 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए है।

परीक्षा केंद्र ढूंढने दिक्कत नहीं हो, इसके लिए बोर्ड ने एक नई सुविधा के तहत अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड के साथ एक विशेष लिंक दिया। इसको स्कैन कर वे आसानी से अपने एग्जाम सेंटर तक पहुंच गए। यह सुविधा अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 5 बड़े जिलों में शुरू की गई है। फिलहाल इसमें गूगल लोकेशन या मुख्य दरवाजे की फोटो अपलोड नहीं हो पाई है। इसमें बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से परीक्षा केंद्र तक कैसे पहुंचना है, इसकी दिशा और अन्य जरूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments