अनूपपुर जिले के सुलखारी गांव में शुक्रवार दोपहर एक सियार ने हमला कर दिया। इस हमले में खेत में काम कर रही 70 साल की महिला और उनके 55 साल के बेटे घायल हो गए।
.
घायलों की पहचान रूक्मणी (70) पत्नी सोनसाय और उनके पुत्र समयलाल (55) के रूप में हुई है। यह घटना जैतहरी तहसील के सुलखारी गांव में उनके घर के पीछे बाड़ी में खेती के काम के दौरान हुई।
परिजनों ने दोनों घायलों को तत्काल अनूपपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना की सूचना वेंकटनगर वन विभाग को भी दे दी गई है।


