Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यबिहार'अब कहीं भी किसी तरह का कोई अपराध नहीं': जहानाबाद में...

‘अब कहीं भी किसी तरह का कोई अपराध नहीं’: जहानाबाद में नीतीश कुमार का लालू-राबड़ी पर हमला, बोले- ’15 साल में सिर्फ दंगा-अपराध हुआ’ – Jehanabad News



जहानाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहानाबाद के घोसी विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने कोई काम नहीं किया, बल्कि सिर्

.

मुख्यमंत्री हुलासगंज के मैदान में घोसी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी ऋतुराज शर्मा और मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से रानी कुमारी के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल में (जिसमें 7 साल लालू और 7 साल राबड़ी मुख्यमंत्री रहे) सिर्फ जातिवाद और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम किया गया।

‘लोग शाम को घर से बाहर निकलने से डरते थे’

नीतीश कुमार ने दावा किया कि 2005 से पहले इस इलाके में लोग शाम को घर से बाहर निकलने से डरते थे। उन्होंने कहा, “जब मैंने 2005 के बाद बिहार की बागडोर संभाली, तो मैंने कानून-व्यवस्था को ठीक किया। अब कहीं भी किसी तरह का कोई अपराध नहीं हो रहा है।”

‘बिहार में लगातार विकास हुआ’

उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बिहार में लगातार विकास हुआ है। हर घर में बिजली और पानी पहुंचाया गया है। महिलाओं को पंचायत में 50% आरक्षण देकर सशक्त किया गया है और सरकारी नौकरियों में भी 35% आरक्षण दिया जा रहा है।

2 लाख रुपए तक दिए जाएंगे – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी लगातार विकास का दावा किया। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने 40 लाख लोगों को रोजगार और नौकरी दी है। उन्होंने वादा किया कि अगली बार सरकार बनने पर एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। जीविका दीदियों को रोजगार के लिए 10,000 रुपए दिए गए हैं, और अच्छा काम करने वालों को 2 लाख रुपए तक दिए जाएंगे। जिनके खातों में पैसा नहीं पहुंचा है, उन्हें जल्द ही भुगतान किया जाएगा।

125 यूनिट बिजली मुफ्त की गई

नीतीश कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि जीविका दीदियों को रोजगार के लिए दिया गया पैसा वापस नहीं लिया जाएगा। उन्होंने सात निश्चय योजना के तहत कई योजनाओं पर काम करने की बात कही। इसके अलावा, 125 यूनिट बिजली मुफ्त की गई है और वृद्धा पेंशन के रूप में 1100 रुपए दिए जा रहे हैं। सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी किया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments