Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशजालौन में सड़क पर प्रेमी युगल का हाईवोल्टेज ड्रामा: 2 घंटे...

जालौन में सड़क पर प्रेमी युगल का हाईवोल्टेज ड्रामा: 2 घंटे तक चलता रहा हंगामा, पुलिस ने शांत कराकर ले गई थाने – Jalaun News


अनुज कौशिक | जालौन3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जालौन में रविवार शाम एक प्रेमी युगल के बीच सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। जालौन रोड स्थित बोहदपुरा के पास श्रीकृष्णम रिसोर्ट के सामने प्रेमी युगल का हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। जहां दोनों के बीच करीब दो घंटे तक चली बहसबाजी और विवाद में राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।

मौके पर अफरा-तफरी के बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को शांत कराते हुए थाने ले गई। जहां पूछताछ की जा रही है। मामला उरई कोतवाली क्षेत्र का है।

प्रेमी युगल के बीच सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। युवक प्रेमिका को गले लगाकर समझाने की कोशिश करता हुआ।

प्रेमी युगल के बीच सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। युवक प्रेमिका को गले लगाकर समझाने की कोशिश करता हुआ।

जानकारी के मुताबिक, प्रेमी युगल बाइक से कहीं जा रहे थे। रास्ते में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। बताया जाता है कि युवक जब युवती को छोड़कर जाने लगा, तो युवती ने बीच सड़क पर उसका रास्ता रोक लिया और जाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, गुस्से में युवती ने युवक से कहा कि अगर उसने उसे छोड़ दिया तो वह सड़क पर ही अपनी जान दे देगी। यह सुनकर युवक ने उसे समझाने की कोशिश की। लेकिन युवती और ज्यादा भड़क गई। इस दौरान सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और आसपास का इलाका तमाशबीनों से भर गया। करीब दो घंटे तक दोनों के बीच नोकझोंक और ड्रामा चलता रहा, जिससे जालौन रोड पर ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। आखिरकार स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को शांत कराकर थाने ले गई।

उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को शांत कराकर थाने ले गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को कोतवाली ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के बोहदपुरा इलाके का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments