Last Updated:
Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. वे उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने पहले उनकी सेहत को ‘स्थिर’ बताया था. अब हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की तस्वीर शेयर करके उनके हेल्थ अपडेट के साथ अपने जज्बात बयां किए.
नई दिल्ली: खराब सेहत के चलते दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं. वह एक सप्ताह पहले मेडिकल चेक-अप के लिए अस्पताल पहुंचे थे, जिससे उनकी सेहत को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं. अब दिग्गज अभिनेता की पत्नी हेमा मालिनी ने उनकी सेहत पर अपडेट दिया है और फैंस के सपोर्ट पर अभार जताया है.
हेमा मालिनी ने अपने एक्स अकाउंट पर धर्मेंद्र की मुस्कुराते हुए एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘मैं सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने धरम जी की चिंता की, जो अस्पताल में डॉक्टरों की देख-रेख में हैं. उन्हें लगातार निगरानी में रखा जा रहा है. हम सब उनके साथ हैं. मैं आप सभी से दुआ करने की अपील करती हूं कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.’ हेमा मालिनी को कुछ घंटे पहले अस्पताल पहुंचते हुए देखा गया था.

(फोटो साभार: X@dreamgirlhema)
सनी देओल ने निजता का सम्मान करने को कहा
हेमा मालिनी से पहले धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने एक बयान जारी करके निजता की मांग की थी. उन्होंने कहा था, ‘धर्मेंद्र स्थिर हैं और निगरानी में हैं. आगे अपडेट मिलने पर बताएंगे. सभी से अपील है कि उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें और परिवार की निजता का सम्मान करें.’ सनी जब अपने बेटे करण देओल के साथ ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे, तब उन्हें सामने की सीट पर बैठे देखा गया था. वह चिंतित दिख रहे थे और उन्होंने अपना चेहरा हाथ से ढक रखा था. करण पीछे की सीट पर बैठे अपने फोन में बिजी थे.
फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे धर्मेंद्र
जब धर्मेंद्र इस महीने की शुरुआत में अस्पताल पहुंचे थे, तब उनकी पत्नी-एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में बताया था. जब फोटोग्राफरों ने हेमा से पूछा, ‘सर कैसे हैं?’ तो उन्होंने बस इशारे से ‘ठीक’ कहा. उन्होंने हाथ जोड़कर आभार भी जताया. काम की बात करें, तो धर्मेंद्र अगली बार श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे, जिसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं.

