Tuesday, December 2, 2025
Homeविदेशवर्ल्ड अपडेट्स: जापानी पीएम को चीनी अफसर ने गर्दन काटने की...

वर्ल्ड अपडेट्स: जापानी पीएम को चीनी अफसर ने गर्दन काटने की धमकी दी, ताकाइची ने कहा था- ताइवान पर हमला हुआ तो सेना भेजेंगे


6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जापान ने सोमवार को चीन के एक राजनयिक की ऑनलाइन धमकी पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। धमकी में सिर काटने की बात कही गई थी। यह जापान की नई प्रधानमंत्री सनाए ताकाइची के ताइवान पर बयान के बाद आई।

चीनी राजनयिक शुए जियान ने शनिवार को X पर कहा था, ‘बिना किसी हिचकिचाहट बेकार गर्दन को एक सेकेंड गंवाए काट दूंगा।’ हालांकि पोस्ट में प्रधानमंत्री का नाम नहीं लिया गया, लेकिन ताकाइची के संसद में दिए बयान का हवाला दिया गया। यह पोस्ट अब हटा दी गई है।

शुक्रवार को संसद में ताकाइची ने कहा था कि ताइवान पर हमला होने पर जापान आत्मरक्षा के तहत सेना भेज सकता है। उन्होंने कहा, ‘ताइवान में जंग की स्थिति जापान के लिए खतरा होगी।’ धमकी के बाद भी सोमवार को संसद में ताकाइची ने अपना बयान वापस लेने से इनकार किया।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

कनाडाई-हंगेरियन लेखक डेविड स्जेले को मिला बुकर पुरस्कार, किताब ‘फ्लेश’ के लिए मिला सम्मान

कनाडाई-हंगेरियन-ब्रिटिश लेखक डेविड स्जेले को उनकी किताब ‘फ्लेश’ के लिए सोमवार को बुकर पुरस्कार। यह किताब एक साधारण व्यक्ति की जिंदगी की कहानी है।

51 साल के स्जेले ने एंड्र्यू मिलर और किरण देसाई जैसे दिग्गजों को पछाड़कर यह पुरस्कार हासिल किया। उन्हें ₹5.5 लाख का इनाम मिलेगा, साथ ही किताब की बिक्री और लेखक की लोकप्रियता में भारी बढ़ोतरी होगी। ‘फ्लेश’ 153 किताबों में से चुनी गई।

‘फ्लेश’ में मुख्य पात्र इस्तवान की जिंदगी दिखाई गई है। वह कम बोलने वाला व्यक्ति है, जो किशोरावस्था में अपनी बड़ी उम्र की महिला से रिश्ता बनाता है। ब्रिटेन में संघर्षपूर्ण प्रवासी जीवन जीता है और बाद में अपनी मेहनत से लंदन की हाई सोसाइटी का हिस्सा बन जाता है।

बुकर पुरस्कार (Booker Prize) दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अंग्रेजी साहित्य पुरस्कार है। यह हर साल सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी उपन्यास को दिया जाता है, जो मूल रूप से अंग्रेजी में लिखा गया हो और ब्रिटेन या आयरलैंड में प्रकाशित हुआ हो।

अमेरिका ने ड्रग्स ले जा रही नावों पर हवाई हमला किया, 6 लोगों की मौत

अमेरिका ने रविवार को पूर्वी प्रशांत महासागर में दो संदिग्ध नावों पर हवाई हमला किया। अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने बताया कि ये नाव ड्रग्स लेकर जा रहे थे।

इसमें 6 लोग मारे गए हैं। यह हमला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ‘नार्को-आतंकवादियों’ के खिलाफ मुहिम का हिस्सा है।

हेगसेथ ने एक्स पर पोस्ट किया कि ट्रम्प के आदेश पर नावों पर हमले हुए। ये नावें आतंकवादी संगठनों से जुड़ी थीं और कोकीन तस्करी कर रही थीं।

ट्रम्प प्रशासन ने सितंबर से अब तक 19 हमले किए हैं, जिसमें कम से कम 75 लोग मारे गए है। मुहिम कैरेबियन से शुरू होकर पूर्वी प्रशांत में पहुंच गई है।

अमेरिका ने इलाके में नौसेना और एयरक्राफ्ट तैनात किए हैं। ट्रम्प इसे कार्टेल्स के खिलाफ युद्ध बताते रहे हैं, जो अमेरिकी शहरों में ड्रग्स और हिंसा फैलाते हैं।

ट्रम्प बोले- भारत के साथ नए ट्रेड डील के करीब: वे मुझसे फिर प्यार करेंगे; रूसी तेल खरीद पर धीरे-धीरे टैरिफ कम करेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि भारत और अमेरिका एक नए व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत पर लगे टैरिफ को धीरे-धीरे कम करेगा।

यह बयान भारत में नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ओवल ऑफिस में दिया गया। ट्रम्प ने कहा, ‘वे मुझसे अभी प्यार नहीं करते, लेकिन वे मुझसे फिर प्यार करेंगे। हमें एक अच्छा सौदा मिल रहा है।’

भारत पर टैरिफ कम करने के सवाल पर ट्रम्प ने कहा कि भारत पर ऊंचे टैरिफ रूसी तेल खरीदने की वजह से लगाए गए थे, लेकिन अब भारत ने रूसी तेल की खरीद बहुत कम कर दी है। उन्होंने कहा, ‘हां, हम टैरिफ कम करेंगे।’ पूरी खबर पढ़ें…

PM मोदी भूटान रवाना हुए, 11 साल में चौथी यात्रा: ₹1000 करोड़ की मदद देंगे; हाइड्रो प्रोजेक्ट के उद्घाटन में भी शामिल होंगे

पीएम मोदी आज दो दिन के दौरे पर भूटान के लिए रवाना हो गए हैं। यह उनकी भूटान की चौथी यात्रा है। इस दौरे का मकसद भारत और भूटान के बीच दोस्ती और साझेदारी को और मजबूत बनाना है। रवाना होने से पहले मोदी ने X पर इसकी जानकारी दी।

दौरे के दौरान मोदी और भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक मिलकर 1,020 मेगावॉट के पुनातसंगचू-2 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी भूटान को 1000 करोड़ की सहायता राशि देंगे। इसके साथ ही वे भूटान के चौथे राजा जिगमे सिंगये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में भी शामिल होंगे।

पीएम मोदी भूटान में चल रहे ग्लोबल पीस प्रेयर फेस्टिवल में भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेष भारत से भूटान लाए गए हैं। मोदी इन अवशेषों के दर्शन करेंगे और शांति के लिए प्रार्थना भी करेंगे। पूरी खबर पढ़ें…

दिल्ली धमाके के बाद पाकिस्तानी वायुसेना अलर्ट: फाइटर जेट्स राजस्थान बॉर्डर पर गश्त कर रहे; ब्रिटेन की एडवाइजरी- लोग भारत-PAK बॉर्डर से 10KM दूर रहें

दिल्ली धमाके के बाद पाकिस्तान ने घबराहट में राजस्थान से लगी सीमा पर वायु सेना की पेट्रोलिंग शुरू करा दी। उसकी तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने एक इमरजेंसी बैठक की। पीएम शहबाज शरीफ भी NSA और DG ISI के साथ देर रात तक बैठकें करते रहे।

वहीं ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय (FCDO) ने धमाके के बाद भारत के कुछ इलाकों में यात्रा न करने की एडवाइजरी जारी की है। ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि उसके नागरिक भारत-पाकिस्तान सीमा से 10 किलोमीटर के भीतर, जम्मू-कश्मीर और मणिपुर राज्य में यात्रा न करें।

आज दिल्ली में हुए धमाके में 11 लोगों की मौत की खबर आई थी, लेकिन घटना के 3 घंटे बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 8 मौतें हुई हैं। इसके बाद अस्पताल से जारी सूची में 9 मौतों की जानकारी दी गई। पूरी खबर पढ़ें…

ट्रम्प की BBC पर ₹8400 करोड़ के मुकदमे की धमकी: मानहानी का आरोप, वकील बोले- चैनल ने बयान तोड़ा-मरोड़ा, इससे ट्रम्प की इमेज खराब हुई

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ब्रिटेन के प्रमुख मीडिया संगठन BBC पर 1 अरब डॉलर (करीब ₹8,400 करोड़) का मुकदमा करने की धमकी दी है। ट्रम्प के वकीलों ने BBC को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि अगर संस्था ने अपने ‘पैनोरमा डॉक्यूमेंट्री’ पर माफी नहीं मांगी, तो उस पर मुकदमा किया जाएगा।

वकीलों ने न सिर्फ माफी की मांग की है, बल्कि आर्थिक मुआवजे की भी बात कही है। दरअसल, अक्टूबर 2024 में रिलीज BBC की इस डॉक्यूमेंट्री में 6 जनवरी 2021 की ट्रम्प की दो अलग-अलग स्पीच के हिस्सों को जोड़कर एक साथ दिखाया गया, जिससे ऐसा लगा कि उन्होंने यह सब एक ही बार में कहा था। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments