Wednesday, January 14, 2026
Homeखेलइंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल नहीं करेंगे कप्तानी! इस युवा खिलाड़ी को...

इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल नहीं करेंगे कप्तानी! इस युवा खिलाड़ी को मिलेगी कमान


Shubman Gill Test Captain: रोहित शर्मा की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को भारतीय टीम टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था. उनके अलावा ऋषभ पंत को उपकप्तान होने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वैसे तो गिल नए टेस्ट कप्तान बन गए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कप्तान बनने के बाद भी वो एक युवा खिलाड़ी की कप्तानी में खेलने वाले हैं. आखिर क्या है ये पूरा माजरा? यहां आपको इसका जवाब मिलेगा.

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होना है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. उससे पहले टीम इंडिया-ए इंग्लैंड टूर पर जा चुकी है, जहां उसे 2 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने हैं. पहला मैच 30 मई से शुरू हो चुका है, जिसमें इंडिया-ए ने करुण नायर के 204 रनों की बदौलत 557 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

शुभमन गिल नहीं करेंगे कप्तानी!

शुभमन गिल IPL 2025 प्लेऑफ शेड्यूल के कारण इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. गिल, 6 जून से शुरू हो रहे दूसरे मैच में खेल सकते हैं, लेकिन वो इस मैच में कप्तान नहीं होंगे. इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए की कप्तानी 29 वर्षीय अभिमन्यू ईश्वरन के हाथों में सौंपी गई है. दूसरे मैच में भी संभवतः ईश्वरन ही कप्तानी करेंगे, जिसके कारण गिल को उनके अंडर खेलना होगा.

गिल के साथ-साथ साई सुदर्शन भी दूसरे मैच के लिए इंडिया-ए को जॉइन करने वाले हैं. याद दिला दें कि हाल ही में केएल राहुल ने भी दूसरे इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस मैच में खेलने की इच्छा जताई थी, उनकी इस रिक्वेस्ट को BCCI ने मंजूरी भी दे दी है.

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: पूरा शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी. इंग्लैंड के लिए भी यह सीरीज बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि उसे 2018 के बाद कभी टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत नहीं मिली है.

  • पहला टेस्ट: 20-24 जून (लीड्स)
  • दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई (बर्मिंघम)
  • तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई (लॉर्ड्स)
  • चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई (मैंचेस्टर)
  • पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त (द ओवल)

यह भी पढ़ें:

आखिर कहां रह गए नीरज चोपड़ा जो पाकिस्तान के अरशद नदीम जीत गए गोल्ड मेडल?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments