नंद कुमार | एटा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एटा के ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय ‘हुनर 01’ स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन किया गया। इसका शुभारंभ एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्याम नारायन सिंह और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. नागेंद्र नारायन मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद खेल की शपथ दिलाई गई और विभिन्न टीमों ने मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट की सलामी एसएसपी श्याम नारायन सिंह ने ली।

मुख्य अतिथि एसएसपी एटा श्याम नारायन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेल में जीत-हार मायने नहीं रखती, इसे हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इसमें ‘मैं’ नहीं बल्कि ‘हम’ खेलते और जीतते-हारते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायन मिश्रा ने कहा कि खेल से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि खेल अनुशासन की भावना को बढ़ाता है। इस स्पोर्ट्स मीट में फुटबॉल, एथलेटिक्स और अन्य कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुन्नेश कुमार जैन, ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल के मैनेजर अतुल सिंह, आगरा खंड शिक्षक एमएलसी पद के प्रत्याशी डॉ. राहुल गुप्ता, अभितांशु शाक्य, सचिन गुप्ता, पंकज कुमार और किशोर कुमार सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

