Monday, December 1, 2025
Homeराज्यराजस्तानराजसमंद में 5 BLO को नोटिस: SIR के काम में लापरवाही...

राजसमंद में 5 BLO को नोटिस: SIR के काम में लापरवाही बरती; जिला निवार्चन अधिकारी ने जारी किए – rajsamand (kankroli) News



राजसमंद में एसआईआर के कार्य में लापरवाही पर 5 बीएलओ को  नोटिस जारी। 

राजसमंद में एसआईआर कार्यों में लापरवाही सामने आने पर जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार हसीजा ने जिले के पांच बीएलओ को नोटिस जारी किए हैं।

.

हसीजा ने अवकाश के दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, सुपरवाइजर एवं बीएलओ से समीक्षा बैठक की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हर पात्र मतदाता की समयबद्ध मैपिंग कराना हमारा दायित्व है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हसीजा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित करने की घोषणा भी की।

इन बीएलओ को नोटिस

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर ने बताया- जिले में डिजिटलाइजेशन प्रगति न्यून पाए जाने पर विधानसभा क्षेत्र 173 भीम के बीएलओ धन्ना सिंह, दिलीप सिंह चौहान, मोहन सिंह, विधानसभा क्षेत्र 175 राजसमंद के बीएलओ मोहनलाल बुनकर तथा विधानसभा क्षेत्र 176 नाथद्वारा के बीएलओ दिनेश चन्द्र शर्मा को नोटिस जारी किए गए।

साथ ही चेतावनी दी गई कि देरी, लापरवाही या असंपादन की स्थिति में संबंधित बीएलओ व अधिकारियों पर राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के नियम 17 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के तहत कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments