Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशआजमगढ़ में 1000 सामूहिक विवाह का लक्ष्य: पोर्टल पर 730 जोड़ों...

आजमगढ़ में 1000 सामूहिक विवाह का लक्ष्य: पोर्टल पर 730 जोड़ों का हुआ रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होगी प्रक्रिया – Azamgarh News



आजमगढ़ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तैयारियां तेज।

आजमगढ़ जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शुभ लग्न का निर्धारण किया जा रहा है। डीएम ने बताया है कि विकास खण्ड महराजगंज (36 आवेदन), हरैया (18 आवेदन), बिलरियागंज (20 आवेदन), अजमतगढ़ (36 आवेदन), कोयलसा (29 आ

.

पल्हना (5 आवेदन), तरवां (61 आवेदन), लालगंज/नगर पंचायत (32 आवेदन), मेंहनगर/नगर पंचायत (14 आवेदन), ठेकमा (34 आवेदन) के आवेदकों का सामूहिक विवाह 23 नवम्बर 2025 को विकास खण्ड परिसर पल्हना में आयोजित किया जाएगा। फूलपुर (30 आवेदन), पवई (55 आवेदन), मार्टीनगंज (21 आवेदन), मिर्जापुर (20 आवेदन), तहबरपुर (23 आवेदन), अहरौला (43 आवेदन), मार्टिनगंज (2 आवेदन), मुबारकपुर (7 आवेदन), निजामाबाद (1 आवेदन), सरायमीर (1 आवेदन), माहुल (1 आवेदन) के आवेदकों का सामूहिक विवाह 21 नवम्बर 2025 को विकास खण्ड परिसर फूलपुर आजमगढ़ में आयोजित किया गया है।

जिले में 1000 है सामूहिक विवाह का लक्ष्य

जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि जनपद का लक्ष्य 1000 है, जिसके सापेक्ष मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के पोर्टल पर 730 जोड़ों का सामूहिक विवाह हेतु रजिस्ट्रेशन हुआ है। डीएम ने कहा कि समस्त विकास खण्ड को 40-40 एवं नगर पालिका को 10-10 तथा नगर पंचायत को 7-7 जोड़ों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

किन्तु आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक आवेदन पत्र शत् प्रतिशत प्राप्त नहीं हुआ है। इस क्रम में जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को निर्देशित किया है। आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए इच्छुक व्यक्ति का पोर्टल पर आवेदन कराते हुए प्राप्त आवेदन पत्रों का सत्यापनोपरान्त (सत्यापन में लड़की की शादी पूर्व में न हुई हो एवं आवेदन पत्र में बैंक खाता संख्या आवेदक/कन्या का होना अनिवार्य है) पोर्टल से तत्काल अग्रसारित करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments