तारिक सिद्दीक़ी| सहारनपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
सहारनपुर की गागलहेड़ी पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोपी को रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपहृत किशोरी को भी मात्र 11 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। यह कार्रवाई मिशन शक्ति अभियान के तहत की गई।
मामला 15 नवंबर 2025 का है। गागलहेड़ी थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि नागल थाना क्षेत्र निवासी आरिफ पुत्र सलीम उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। एसएसपी आशीष तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और किशोरी की सकुशल बरामदगी के निर्देश दिए थे।
थाना गागलहेड़ी प्रभारी प्रवेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। रविवार शाम को आरोपी आरिफ को हरोड़ा कट से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी की हिरासत से नाबालिग किशोरी को सुरक्षित बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि जिले में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस त्वरित कार्रवाई से मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस की तत्परता और मजबूत हुई है।

