1950-60 के कुछ ऐसे कालजयी गीत हैं जो अमर हो गए हैं. बदलते दौर के साथ सिनेमा में कई बदलाव आए, लेकिन इन गीतों की लोकप्रियता आज भी बनी हुई है. ऐसा ही एक गाना ‘ओ बसंती पवन लागे’ है. राज कपूर और पद्मिनी की फिल्म ‘जिस देश में गंगा बहती है’ का ये गीत लता मंगेशकर ने गाया था. स्वर कोकिला की आवाज में ये गीत पर्दे परअमर हो गया था. आज भी इस सुनते ही मन प्रफुलित हो उठता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

