Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यबिहारदरभंगा में रोजगार का सुनहरा अवसर: 22 नवंबर को लगेगा जॉब...

दरभंगा में रोजगार का सुनहरा अवसर: 22 नवंबर को लगेगा जॉब कैंप, 20 पदों पर होगी बहाली – Darbhanga News



दरभंगा में श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार की देखरेख में अवर प्रादेशिक नियोजनालय में आने वाले 22 नवंबर (शनिवार) को जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय (रामनगर आईटीआई के पास) स्थित कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 3

.

इस जॉब कैम्प में Svatantra Microfin Pvt. Ltd. की ओर से फील्ड ऑफिसर के 20 पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा। इन पदों पर 10th या 12th पास महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 30 साल निर्धारित है।

कंपनी की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को ₹12,500 मासिक वेतन के साथ मुफ्त पीएफ, ईएसआई व इंसेंटिव की सुविधा दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग ऑल बिहार में की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों के पास दो पहिया वाहन और वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।

दस्तावेजों की फोटो कॉपी को लाना होगा साथ

नियोजनालय में निबंधन करवाना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर जाकर या नियोजनालय पहुंचकर निबंधन करा सकते हैं। इंटरव्यू में आने वाले अभ्यर्थियों को बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रंगीन फोटो (5) और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की छाया प्रति साथ लानी होगी।

प्रशासन ने बताया कि जॉब कैम्प में भाग लेना पूरी तरह से मुफ्त है, इसलिए अधिक से अधिक अभ्यर्थी इस अवसर का फायदा उठाएं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments