Wednesday, December 3, 2025
Homeराज्यगुजरातसाबरमती जेल में 3 कैदियों ने आतंकी को पीटा: आंख में...

साबरमती जेल में 3 कैदियों ने आतंकी को पीटा: आंख में चोट लगी; कई जगह हमले की थी प्लानिंग, गुजरात ATS ने किया था अरेस्ट


अहमदाबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गुजरात एटीएस ने बीते 9 नवंब को गुजरात से तीन ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया था। फिलहाल तीनों साबरमती जेल में बंद हैं। मंगलवार को इनमें से एक आतंकी मारपीट के दौरान घायल हो गया। आंख में चोट आने से उसे सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

जेल से मिली जानकारी के मुताबिक, घायल आतंकी का जेल के तीन अन्य कैदियों से विवाद हो गया था। इसी दौरान बात मारपीट तक जा पहुंची और तीनों कैदियों ने उस पर हमल बोल दिया। आतंकी का बयान दर्ज करने के बाद बाकी तीन कैदियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है।

हथियार लेने अहमदाबाद आया था मोहिउद्दीन एटीएस के डीएसपी शंकर चौधरी और केके पटेल को 7 नवंबर की सुबह सूचना मिली थी कि हैदराबाद का एक आतंकी हथियार लेने अहमदाबाद आया था। इसके बाद टीम ने अडालज टोल प्लाजा से हैदराबाद के आतंकी डॉ. अहमद मोहिउद्दीन सैयद को गिरफ्तार किया था।

उसकी कार से तीन विदेशी पिस्टल और 30 कारतूस भी जब्त किए गए थे। इसके अलावा अहमद को हथियार देने आए उत्तर प्रदेश के दो आतंकियों सुहैल और आजाद सुलेमान को भी गुजरात के पालनपुर से अरेस्ट किया गया था।

सायनाइड से भी घातक राइजिन नामक केमिकल तैयार कर रहे थे डॉ. मोहिउद्दीन और उसके साथियों की टीम राइजिन नाम का जहरीला केमिकल तैयार कर रही थी, जो साइनाइड से भी ज्यादा घातक है। इस केमिकल के जरिए आतंकी बड़े नरसंहार की योजना बना रहे थे। वे इसे खाने-पीने की चीजों में पाउडर के रूप में और पानी में तरल रूप में मिलाकर बड़ा नरसंहार करना चाहते थे।

सोशल मीडिया से संपर्क में आए थे तीनों आतंकी गांधीनगर और पालनपुर से गिरफ्तार किए गए तीनों ISIS आतंकियों के बारे में एक और खुलासा हुआ है कि तीनों आतंकी सोशल मीडियो के जरिए संपर्क में आए थे। वहीं, इनका आका इन्हें टुकड़ों में जानकारी देता था कि आगे क्या करना है।

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार हनुमानगढ़ पहुंचे पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार भारत बॉर्डर में फेंके गए थे। हनुमानगढ़ से शराब तस्करी के रूट से गुजरात तक पहुंचाए गए और अहमदाबाद के कलोल में डिलीवरी हुई। अब राजस्थान एटीएस हनुमानगढ़ में उस स्लीपर सेल की धरपकड़ में जुटी है, जो बॉर्डर से हथियार उठाकर डिलीवरी तक पहुंचाती थी।

————————

गुजरात की ये खबर भी पढ़ें….

आतंकियों के निशाने पर था RSS का लखनऊ हेडक्वार्टर:गुजरात में पकड़े गए 3 आतंकियों का खुलासा, अहमदाबाद-दिल्ली में भी की रेकी थी

गुजरात एटीएस द्वारा पकड़े गए तीन आतंकियों से पूछताछ में बड़े खुलासे हुए हैं। एटीएस के डीएसपी शंकर चौधरी ने बताया कि आतंकियों के निशाने पर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) का लखनऊ हेडक्वॉर्टर था। इसके अलावा आतंकियों ने अहमदाबाद और दिल्ली के इलाकों की भी रेकी की थी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments