Last Updated:
Shilpa Shirodkar Birthday: शिल्पा शिरोडकर ने मिथुन चक्रवर्ती संग नौ फिल्मों में काम किया. ‘खुदा गवाह’ के लिए फिल्मफेयर नामांकन मिला. ‘बिग बॉस 18’ में टॉप 6 तक पहुंचीं, 2013 में टीवी पर वापसी की.
1990 और 2000 के दशक में बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेज आईं और चली गईं, लेकिन कुछ नाम ऐसे हैं जो आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं. शिल्पा शिरोडकर उन्हीं में से एक हैं. अपनी खूबसूरती, अदाकारी और स्क्रीन पर सहज हावभाव के लिए प्रसिद्ध शिल्पा ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया. उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ बेहद पसंद की गई.
शिल्पा ने कुल नौ फिल्मों में मिथुन के साथ काम किया और हर बार उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने सराहा. शिल्पा शिरोडकर का जन्म 20 नवंबर 1973 को मुंबई में हुआ. उनके परिवार का फिल्म इंडस्ट्री और थिएटर से गहरा ताल्लुक रहा है. उनकी दादी मीनाक्षी शिरोडकर मराठी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री थीं और उनकी मां गंगू बाई भी अभिनय से जुड़ी थीं. इस तरह शिल्पा को बचपन से ही फिल्मों और अभिनय की दुनिया का अनुभव मिला. उनकी छोटी बहन नम्रता शिरोडकर भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और 1993 में ‘मिस इंडिया’ का खिताब जीत चुकी थीं. वहीं नम्रता के पति महेश बाबू हैं जो कि साउथ के सुपरस्टार हैं.
View this post on Instagram

