मुजफ्फरपुर के औराई सीट से भाजपा विधायक रमा निषाद नीतीश सरकार में मंत्री बनीं है। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नवनिर्वाचित सरकार का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
.
इस समारोह में रमा निषाद ने मंत्री पद की शपथ ली। बिहार विधानसभा चुनाव में औराई सीट पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। उन्होंने 57,206 मतों के बड़े अंतर से यह विजय हासिल की।
अजय निषाद मुजफ्फरपुर से सांसद रह चुके हैं
रमा निषाद मुजफ्फरपुर से सांसद रह चुके अजय निषाद की पत्नी हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद उन्होंने नाराज होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन करारी हार का सामना करना पड़ा।
लोकसभा चुनाव में हार के बाद अजय निषाद ने भाजपा में फिर से वापसी की। पार्टी ने उनकी पत्नी रमा निषाद को औराई से उम्मीदवार बनाकर एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है। यह राजनीतिक वापसी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई थी। शानदार जीत के बाद नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री बनीं।
विरासत में मिली है राजनीतिक
रमा निषाद के ससुर कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद मुजफ्फरपुर से लंबे समय तक सांसद रहे और केंद्र सरकार में दो बार मंत्री बने। उनके बाद अजय निषाद ने यह विरासत संभाली और दो बार मुजफ्फरपुर से सांसद बने। रामा निषाद हाजीपुर से दो-दो बार नगर परिषद की सभापति रह चुकी हैं। इस बार हाजीपुर में सभापति के चुनाव हार गई थीं।
औराई सीट से भाजपा ने वर्तमान विधायक का टिकट काट दिया था
औराई सीट से पार्टी के सीनियर नेता रामसूरत राय का टिकट काटकर बीजेपी ने रमा निषाद को टिकट दे दिया । इसके लिए क्षेत्र में काफी विरोध हुआ, उसके बाद पार्टी के तरफ से काफी कोशिश हुई और सब कुछ ठीक हो गया। रमा निषाद मूल रूप से वैशाली जिले के हाजीपुर की रहने वाली हैं।

