कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल को चार साल बाद चर्म रोग विशेषज्ञ मिल गया है। डॉ. मनोज यादव ने अस्पताल में कार्यभार संभाल लिया है, जिससे अब चर्म रोगियों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
.
अस्पताल में रोजाना करीब 3 हजार मरीजों की ओपीडी होती है, जिनमें से लगभग 300 मरीज चर्म रोग से ग्रसित होते हैं। वर्ष 2021 से अस्पताल में कोई चर्म रोग विशेषज्ञ नहीं था, जिसके कारण इन मरीजों को महंगा इलाज निजी अस्पतालों में करवाना पड़ता था।
पीएमओ डॉ. पुष्कर राज गुर्जर ने बताया कि बहरोड़ उप जिला अस्पताल से तबादला होकर आए डॉ. मनोज यादव अब चर्म रोगियों की ओपीडी देखेंगे। इस नियुक्ति से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

