Sudeep Pharma IPO ₹895.00 करोड़ का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू 0.16 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्यू का combination है, जो कुल ₹95.00 करोड़ के हैं और 1.35 करोड़ शेयरों का offer for sale है, जो कुल ₹800.00 करोड़ के हैं। Sudeep Pharma IPO सबस्क्रिप्शन के लिए Nov 21, 2025 को खुलेगा और Nov 25, 2025 को बंद होगा। सुदीप फार्मा IPO के लिए अलॉटमेंट Nov 26, 2025 को final होने की उम्मीद है। सुदीप फार्मा IPO BSE, NSE पर list होगा और listing की संभावित तारीख Nov 28, 2025 तय की गई है।

