Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशराजगढ़ में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित: 500 से अधिक लोगों ने...

राजगढ़ में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित: 500 से अधिक लोगों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया – Dhar News


धार जिले के राजगढ़ में रविवार को मधुकर स्कूल परिसर में एक निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 500 से अधिक लोगों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श और जांच का लाभ उठाया।

.

यह शिविर श्री श्याम हॉस्पिटल के सहयोग से इंडियन वीमेंस क्लब राजगढ़, लक्ष्मण मांगीलाल डामेचा राजगढ़, कमलसिंह पड़ियार छड़ावद, मांगीलाल चोयल धुलेट, सुमित लाल सराफ राजगढ़, वीरेंद्र सराफ राजगढ़, सचिन सराफ राजगढ़ और प्रीतम जायसवाल इंदौर के संयोजन में संपन्न हुआ।

शिविर में हृदय रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, हड्डी रोग और कैंसर सहित कई गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। स्थानीय निवासियों में शिविर को लेकर उत्साह देखा गया और कई ज़रूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।

शिविर में सेवाएं देने वाले चिकित्सकों में डॉ. दिनेश कामतिया, डॉ. श्रद्धा चौहान, डॉ. संजय अनिल राठौर, डॉ. सौरभ सिसोदिया, डॉ. शैलेन्द्र पटेल, डॉ. निमेश दाहिमा, डॉ. नरेश डामेशा, डॉ. रंजन पटेल, डॉ. भूषण कुमार पाटिल और डॉ. ममता बिलावर सहित कई विशेषज्ञ शामिल रहे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments