Monday, December 1, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशअनूपपुर में 3.55 लाख से अधिक मतदाताओं के पत्रक डिजिटाइज्ड: लक्ष्य...

अनूपपुर में 3.55 लाख से अधिक मतदाताओं के पत्रक डिजिटाइज्ड: लक्ष्य का 70% काम पूरा; पुष्पराजगढ़ जिले में सबसे आगे – Anuppur News



कलेक्टर ने SIR के आंकड़े किए जारी।

अनूपपुर जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य तेजी से जारी है। अब तक जिले के 3,55,371 मतदाताओं के गणना पत्रक डिजिटलाइज किए जा चुके हैं।

.

यह कुल लक्ष्य का 70 प्रतिशत है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षल पंचोली ने बताया कि सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना पत्रक भरवा रहे हैं और उन्हें संकलित कर रहे हैं। जिले के 15 मतदान केंद्रों के बीएलओ ने अपने सभी मतदाताओं के गणना पत्रक शत-प्रतिशत डिजिटलाइज कर दिए हैं। अन्य बीएलओ गणना पत्रक संकलित करके बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटलाइजेशन कर रहे हैं।

अब तक हुआ काम

विधानसभा क्षेत्रवार आंकड़ों के अनुसार, कोतमा में लक्ष्य का 64.20 प्रतिशत (98,426 पत्रक), अनूपपुर में लक्ष्य का 60.64 प्रतिशत (1,10,102 पत्रक) और पुष्पराजगढ़ में लक्ष्य का 71.71 प्रतिशत (1,46,943 पत्रक) डिजिटलाइजेशन पूरा हो चुका है।

मतदाताओं से बड़ी संख्या में गणना पत्रक प्राप्त हुए हैं। इन्हें डिजिटलाइज करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक और अन्य तकनीकी कर्मचारी बीएलओ को लगातार सहयोग दे रहे हैं।

सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित अन्य अधिकारी इस कार्य की लगातार निगरानी कर रहे हैं और सहयोग प्रदान कर रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments