भरवाड़ा में मुख्य सड़क पर वाहनों की कतार।
दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड में सरकारी भूमि पर लगातार हो रहे अतिक्रमण के कारण विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। विशेषकर नगर पंचायत भरवाड़ा में मुख्य सड़क, सरकारी कुएं और तालाबों पर अवैध कब्जे की समस्या गंभीर है। ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायतें दर्ज करा
.
ग्रामीणों ने सीओ को दिए आवेदन।
जाले-अतरबेल पथ पर भरवाड़ा की मुख्य सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण किया गया है, जिससे आए दिन लंबा जाम लगता है। ग्रामीणों के अनुसार, सरकारी कुएं पर भी कई सालों से अवैध कब्जा है। बीरेंद्र आजाद, शिवम कुमार, संदीप कुमार और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में फिर से अतिक्रमण किया गया है, लेकिन सरकारी कर्मचारी ग्रामीणों के आवेदन का इंतजार कर रहे हैं।
51 बीघा में फैला तलाब 21 बीघा में सिमटा
भरवाड़ा में दिग्घी पोखर, जो पहले 51 बीघा में फैला था, अब केवल 21 बीघा में सिमट गया है। गोपाल कुमार, शिवम कुमार, मोहम्मद उस्मान, राजकुमारी देवी, संजीत सहनी, बीरेंद्र आजाद और अन्य ग्रामीणों का कहना है कि तालाब की जमीन पर लगातार कब्जा किया जा रहा है। सिंहवाड़ा प्रखंड मछुआरा सोसायटी के सचिव अविनाश सहनी ने बताया कि प्रखंड में कुल 191 सरकारी तालाब हैं, जिनमें से अधिकांश अतिक्रमण की चपेट में हैं।

भरवाड़ा में दिग्घी पोखर
सीओ ने अतिक्रमण हटाने का दिया भरोसा
ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर कई बार लोक शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, लेकिन आरोप है कि पैसे या बड़े नेताओं के प्रभाव के कारण कार्रवाई रोक दी जाती है।
अंचलाधिकारी ने इस संबंध में बताया है कि अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही अतिक्रमण हटाने का काम शुरू होगा।
भरवाड़ा गुदरी बाजार में भी अवैध कब्जे और अतिक्रमण की समस्या है, जिससे बाजार का क्षेत्र सिकुड़ गया है। प्रखंड में कहीं-कहीं अस्थायी अतिक्रमण है, वहीं भरवाड़ा में स्थायी रूप से अतिक्रमण किया गया है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

