Monday, December 1, 2025
HomeएजुकेशनBSSC CGL भर्ती: बढ़ाई गई वैकेंसी, पढ़ लें डिटेल; अप्लाई करने की...

BSSC CGL भर्ती: बढ़ाई गई वैकेंसी, पढ़ लें डिटेल; अप्लाई करने की लास्ट डेट करीब


Image Source : PEXELS
सांकेतिक फोटो

बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (CGL) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।  कमीशन ने CGL-4 भर्ती और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 की वैकेंसी  फिर बढ़ा दी है।  अब सीजीएल-4 भर्ती में जहां पहले 1541 पद प्रस्तावित थे, वहीं संशोधन के बाद कुल 1883 पदों पर बहाली होगी (सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की वैकेंसी 1064 से बढ़ाकर 1406 कर दिया गया है)। वहीं, ऑफिस अटेंडेंट भर्ती में अब संशोधन और 9 विभागों से प्राप्त 726 नए अधियाचनाओं के बाद कुल 5131 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 

इस सीजीएल भर्ती अभियान में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, प्लानिंग असिस्टेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर और ऑडिटर जैसे पद शामिल हैं। इसके लिए एप्लीकेशन विंडो  24 नवंबर को बंद होने वाली है, जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, उन्हें कमीशन के ऑफिशियल पोर्टल पर प्रोसेस पूरा करना होगा।

आयु सीमा 

एप्लीकेंट्स के पास ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए और उनकी उम्र तय उम्र सीमा के अंदर होनी चाहिए, जो जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 21 से 37 साल के बीच है, जबकि रिजर्व्ड ग्रुप्स के लिए कानूनी छूट है। OBC/EBC कैटेगरी के लिए उम्र की ऊपरी लिमिट 40 साल और SC/ST कैटेगरी के लिए 42 साल तक बढ़ाई गई है। 

सिलेक्शन प्रोसेस

सिलेक्शन प्रोसेस में एक प्रीलिमिनरी एग्जाम और उसके बाद मेन्स एग्जाम शामिल है। प्रीलिम्स स्क्रीनिंग स्टेज के तौर पर काम करता है, जबकि मेन्स फाइनल मेरिट तय करता है। नोटिफिकेशन में पे स्केल, एग्जाम पैटर्न और क्वालिफाइंग क्राइटेरिया की डिटेल दी गई है।

एलिजिबिलिटी 

BSSC CGL 2025 के लिए एलिजिबिलिटी फ्रेमवर्क में एक जैसा ग्रेजुएट-लेवल क्वालिफिकेशन बेंचमार्क शामिल है, जिसमें पोस्ट के हिसाब से बदलाव हो सकते हैं। जूनियर स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट और ऑडिटर जैसे रोल के लिए, कमीशन मैथ, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स या स्टैटिस्टिक्स में ग्रेजुएशन जरूरी करता है। डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए अप्लाई करने वालों के पास ग्रेजुएशन डिग्री के साथ PGDCA, BCA या BSc (IT) जैसी टेक्निकल क्वालिफिकेशन होनी चाहिए।

एप्लीकेशन फीस

सभी कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस ₹100 तय है, और एप्लीकेशन तय डेडलाइन के अंदर ऑनलाइन जमा करनी होगी।

प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न

  • कुल सवाल: 150 ऑब्जेक्टिव-टाइप सवाल
  • कुल मार्क्स: 600
  • मार्किंग स्कीम:
  • हर सही जवाब के लिए +4 मार्क्स
  • हर गलत जवाब के लिए 1 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग 
  • समय: 2 घंटे 15 मिनट

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments