मऊगंज जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया का जायजा लेने बुधवार को कमिश्नर बी.एस. जामोद विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचे। उन्होंने मऊगंज विधानसभा के पटेहरा और देवतालाब विधानसभा के पन्नी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर प्रगति की जानक
.
कमिश्नर जामोद ने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे मतदाताओं से गणना पत्रक तुरंत प्राप्त कर डिजिटाइजेशन का कार्य शीघ्र पूरा करें। उन्होंने जोर दिया कि निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित समय सीमा के भीतर यह कार्य हर हाल में संपन्न होना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार जैन, एडीएम पी.के. पाण्डेय, एसडीएम राजेश मेहता और एसडीएम रश्मि चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की जानकारी संकलित करने में कठिनाई आ रही है।
80% से कम प्रगति वाले केंद्रों पर शिविर लगाने के आदेश
कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी और एआरओ की टीम अगले दो दिनों में सभी गणना पत्रक प्राप्त कर डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कर लेगी।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर जैन ने गणना पत्रक भरने और ऑनलाइन दर्ज करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर प्रगति 80 प्रतिशत से कम है, वहां विशेष शिविर लगाकर मतदाताओं का सत्यापन कराया जाए।

कलेक्टर ने तकनीकी रूप से कमजोर बीएलओ को विभागीय स्टाफ की सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि 2003 के बाद परिवार में बहू के रूप में शामिल हुई महिलाओं के मायके पक्ष की जानकारी भी अनिवार्य रूप से सत्यापित कर दर्ज की जाए। इसके अतिरिक्त, शिफ्टेड मतदाताओं की सूची तैयार कर उन्हें उनके पूर्व निवास स्थान से सत्यापित करने के निर्देश दिए गए।
जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य लगातार प्रगति पर है। 26 नवंबर की शाम 5 बजे तक कुल 3,70,925 गणना पत्रक डिजिटाइज किए जा चुके हैं, जो कुल लक्ष्य का 77.31 प्रतिशत है। मऊगंज विधानसभा में 78.27 प्रतिशत और देवतालाब विधानसभा में 76.42 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है।

