Last Updated:
Dharmendra’s Prayer Meet: धर्मेंद्र बॉलीवुड की वो हस्ती हैं, जिन्हें भूल पाना मुस्किल ही नहीं नामुमकिन हैं. 24 नवंबर को वो दुनिया को 89 साल की उम्र में अलविदा कह गए. आज परिवार ने उनके लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है, जिसे उन्होंने उनके जीवन का उत्सव बताया गया है. कहा और कितने बजे होगा ये कार्यक्रम चलिए बताते हैं…
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को दुनिया से अलविदा कह गए. परिवार ने उनका अंतिम संस्कार बिना तामझाम के शांति से करने से फैसला किया. अब परिवार ने उन्हें अंतिम सलाम देने की सारी तैयारी कर ली है. आज परिवार ने धर्मेंद्र के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया है. उनके परिवार द्वारा जारी एक पोस्टर के अनुसार, उनकी स्मृति में मुंबई में ही एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा.
परिवार द्वारा जारी किए गए प्रार्थना सभा के पोस्टर में धर्मेंद्र की तस्वीर के साथ इसे ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ का नाम दिया गया है. इसके साथ वेन्यू और टाइमिंग भी बताई गई है.
कहा होगा धर्मेंद्र के लिए ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’
पोस्टर के मुताबिक, धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा 27 नवंबर यानी आज शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक मुंबई के प्रतिष्ठित होटल ताज लैंड्स एंड (Taj Lands End) में होगा. पोस्टर में इसे श्रद्धांजलि सभा या प्रार्थना सभा नहीं बल्कि उनके जीवन का उत्सव बताया गया है.
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते हुआ निधन
धर्मेंद्र को हाल ही में सांस लेने में तकलीफ के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. हालांकि कुछ सुधार दिखा, लेकिन 24 नवंबर को उनका निधन हो गया. उन्हें उसी दिन उनके जुहू स्थित आवास पर अंतिम विदाई दी गई, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की.
दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
धर्मेंद्र के निधन के बाद से ही उनके जुहू स्थित निवास पर बॉलीवुड की कई हस्तियां उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने पहुंच रही हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ-साथ ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन, अजय देवगन, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर और रकुल प्रीत सिंह सहित कई हस्तियों ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और धरम पाजी को श्रद्धांजलि दी
आखिरी दम तक दर्शकों के दिलों पर राज किया
अपने 80 के दशक में भी धर्मेंद्र ने सक्रिय रूप से फिल्मों में काम करना जारी रखा. वह हाल ही में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसी फिल्मों में नजर आए. उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘इक्कीस’ में देखा जाएगा, जो 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

