उदयपुर की बेकरिया थाना पुलिस ने मांडवा थाने के हिस्ट्रीशीटर झाला उर्फ जालमचन्द्र(24) पुत्र रणिया बुम्बरिया निवासी कूकावास को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि 10 मार्च 2025 को आरोपी हिस्ट्रीशीटर जालमचंद ने थाना मांडवा के सामने नाकाब
.
ट्रक को एस्कोर्ट करके पास कराने में आरोपी झाला उर्फ जालमचंद्र व उसका भाई खातरू मौके से टीयूवी कार में फरार हो गए थे। जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए गुजरात और आसपास के क्षेत्र में छुपते फिर रहे थे। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।
हत्या, डकैती, लूट, चोरी-मारपीट जैसे 22 मुकदमे दर्ज गिरफ्तार आरोपी झाला उर्फ जालमचन्द्र पिता रणिया बुम्बरिया मांडवा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। बदमाश प्रवृत्ति का होकर अपने पिता रणिया व भाई खातरू के साथ रहकर कोटड़ा सर्कल, सिरोही और गुजरात क्षेत्र में गंभीर अपराधों में सक्रिय हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी, चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, अपहरण, हत्या और सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने जैसे करीब 22 मामले दर्ज हैं। आरोपी कोर्ट से जमानत मिलने के बाद लगातार अपराध करने का आदि है।

