बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने रविवार को दिवगंत एक्टर धर्मेंद्र की याद में एक भावुक पोस्ट किया. इंस्टाग्राम पर उन्होंने फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ के गाने ‘दारू बंद कल से’ की एक छोटी क्लिप साझा की, जिसमें वह सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र के साथ नजर आ रही हैं. इस क्लिप के माध्यम से उर्वशी अपनी डेब्यू फिल्म के शुरुआती दिनों को याद कर रही हैं, जब उन्होंने पहली बार बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा की थी.
धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुईं उर्वशी रौतेला
उर्वशी ने आगे लिखा, “उस समय मैं अठारह साल और छह महीने की थी. मैं बहुत ही नादान, घबराई हुई और इंडस्ट्री में नई थी. फिल्म की शूटिंग के बीच में मैं धर्मेंद्र जी के पास बैठती थी. दो कुर्सियां और एक शांत कोना… मैं खुद अनुभवहीनता से कांप रही थी. वहीं धर्मेंद्र जी अपनी विनम्रता और शांति से मेरी चिंता दूर करते थे. उनके साथ की गई छोटी-छोटी बातचीत भी मेरे लिए आशीर्वाद के समान थी.”
आज भी याद आते हैं धर्मेंद्र
उन्होंने लिखा, “धर्मेंद्र जी के शब्दों में गर्मजोशी, समझदारी और प्रकाश था. आज भी जब मैं आंखें बंद करती हूं, तो वह पल मेरे दिल में हल्के से बैठा रहता है और मुझे सुकून देता है.”
वो दर्द, जिन्हें दबाया नहीं जा सकता
पोस्ट में उर्वशी ने अपने हाल के दुख का भी उल्लेख किया. उन्होंने बताया, “मैं पिछले पंद्रह दिनों से ठीक नहीं हूं और न ही काम कर पा रही हूं. मैं भावनात्मक रूप से खुद को संभाल नहीं पा रही हूं. अक्सर किसी और के दर्द की कोई परवाह नहीं होती, लेकिन मेरे दिल को अपनी बात कहने की जरूरत महसूस हुई. कुछ दुख ऐसे होते हैं, जिन्हें दबाया नहीं जा सकता.”
दिल के साफ और सच्चे हीरो
उर्वशी ने अपने माता-पिता के बारे में भी जिक्र किया, जो हमेशा धर्मेंद्र जी के बारे में कहते थे. उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता हमेशा मुझे नैनीताल में एक फिल्म शूट का किस्सा सुनाते थे कि धर्मेंद्र जी के कारण कैसे वहां का हर दृश्य चमक उठता था. बड़े होकर भी, मैंने यही सुना कि धर्मेंद्र जैसे आकर्षक, दिल के साफ और सच्चे हीरो फिर नहीं होंगे.”
पहली फिल्म और पहला गाना धर्मेंद्र के साथ
अपने कैप्शन में उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी पहली फिल्म और पहला गाना उन्हें धर्मेंद्र जैसे महान अभिनेता के साथ काम करने का मौका देगा. उन्होंने कहा, “कुछ आशीर्वाद ऐसे होते हैं जिन्हें आने के समय हम पूरी तरह समझ नहीं पाते, लेकिन बाद में उनका महत्व तभी पता चलता है जब हमारे दिल में कृतज्ञता और प्यार भर जाता है.”
उर्वशी रौतेला का इमोशनल पोस्ट
उर्वशी ने लिखा, “धर्मेंद्र जी, हम सब आपको याद करेंगे. मैं आपको याद करूंगी. किसी भी इंसान के लिए अपने प्यार, प्रार्थना और अनकहे मनोभावों को पूरी तरह व्यक्त करना मुश्किल है. आपको आपकी दयालुता, शिक्षा और गर्मजोशी के लिए धन्यवाद. मैं अपने जीवन भर आपके आशीर्वाद को अपने साथ रखूंगी. धन्यवाद, हर चीज के लिए.”

