Tuesday, December 2, 2025
Homeएजुकेशनजेईई मेन 2026 सेशन 1 के आवेदन में कब तक कर सकते...

जेईई मेन 2026 सेशन 1 के आवेदन में कब तक कर सकते हैं करेक्शन? सुधार के लिए ये रहा डायरेक्ट लिंक


Image Source : PEXELS
सांकेतिक फोटो

जेईई मेन 2026 सेशन 1 के आवेदन में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो एक्टिव हो गई है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदावरों को अपने आवेदन में करेक्शन करना है वे सभी इस विंडो के जरिए ऐसा कर सकते हैं। अब सवाल आता है कि इच्छुक उम्मीदवार जेईई मेन 2026 सेशन 1 के आवेदन में कब तक करेक्शन कर सकते हैं, या यूं कहें कि सुधार करने की लास्ट डेट क्या है? तो बता दें कि उम्मीदवार 2 दिसंबर 2025 तक करेक्शन विंडो के जरिए अपने जेईई मेन 2026 सेशन 1 के आवेदन में सुधार कर सकते हैं। नीते बताए गए स्टेप्स के माध्यम से या दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए उम्मीदवार अपने जेईई मेन 2026 सेशन 1 के आवेदन में सुधार कर सकते हैं।

कैसे करें जेईई मेन 2026 सेशन 1 के आवेदन में करेक्शन?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद “Registered Candidate Login” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Application Number व Password दर्ज कर लॉगिन करें।
  • अब ओपन हुए फॉर्म में आवश्यक विवरण चुनकर सुधार करें।
  • सुधार पूरा करने के बाद Submit बटन दबाएं और बदलाव सेव कर लें।
  • आखिरी में चाहें तो एक प्रिंटआउट ले लें।

डायरेक्ट लिंक 

कौन से फील्ड्स में करेक्शन कर सकते हैं और किसमें नहीं?

मोबाइल नंबर, ई मेल एड्रेस, पता (परमानेंट, वर्तमान), इमरजेंसी कॉन्टेक्ट डिटेल, उम्मीदवार की फोटो जैसे विवरण में कैंडिडेट्स करेक्शन नहीं कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवार का नाम पिता / माता का नाम, कक्षा 10 व 12 की शैक्षणिक जानकारी, स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी, जन्म तिथि (DOB), लिंग (Gender), श्रेणी (Category), सब कैटेगीर / PwD स्टेटस, हस्ताक्षर, (Signature), परीक्षा का चयन (Choice of Paper), परीक्षा शहर का चयन (स्थायी या वर्तमान पते के आधार पर), मीडियम ऑफ एग्जामिनेशन (पते के आधार पर) जैसे फील्ड्स में करेक्शन कर सकते हैं।

बता दें कि जेईई 2026 जनवरी सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से 27 नवंबर को बंद कर दिया गया था। वहीं, आवेदन में सुधार हेतु करेक्शन विंडो को आज खोल दिया गया है, जो 2 दिसंबर 2025 तक चलेगी। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।

ये भी पढ़ें- 

KVS और NVS भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बेहद करीब, इच्छुक डायरेक्ट लिंक से फौरन करें अप्लाई

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments