Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यमध्यप्रदेशग्वालियर में इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी भीषण आग: 20 फीट तक...

ग्वालियर में इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी भीषण आग: 20 फीट तक लपटें उठी; आधा दर्जन दमकल काबू पाने जुटीं, शटर और दीवार तोड़ने जेसीबी बुलाई – Madhya Pradesh News


इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी आग बुझाते दमकलकर्मी

ग्वालियर के आनंद नगर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। रात करीब 11 बजे लगी इस आग में गोदाम में रखा लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान-टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और अन्य उपकरण- जल रहा है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी जनहानि की

.

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक लपटें 20 फीट तक पहुंच चुकी थीं। दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं, और लगातार पानी डालकर लपटों को रोकने की कोशिश चल रही है। गोदाम का शटर और दीवार तोड़ने के लिए जेसीबी मशीन भी मौके पर बुलाई गई है ताकि अंदर तक पहुंचकर आग बुझाई जा सके।

इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में गुरुवार रात भीषण आग लग गई।

दमकल विभाग का प्राथमिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। फायर ब्रिगेड अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आवश्यकता पड़ने पर दो अतिरिक्त दमकल भी रवाना की गईं। टीमें लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।

टीमें लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।

टीमें लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments