भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी अभी से में पार्टी की जीत के लिए प्लान तैयार कर उस पर काम करेगी। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बयानों का कड़ा जवाब तथ्यों के साथ देने की कार्ययोजना बनाई जा रही है, ताकि कांग्रेस की ओर से गढ़े जाने वाले नैरेटिव तुरंत त
.
बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने के लिए फैसले किए गए। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय, संगठन की मजबूती तथा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में सीएम ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण के बल पर ही संगठन मजबूत होता है और इन्हीं कार्यकर्ताओं की बदौलत 2028 में फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।
विपक्ष के बयानों का जवाब तथ्यों के साथ देने की योजना
- जनसंपर्क अभियान तेज़ करने पर जोर।
- सरकारी योजनाओं का प्रभावी प्रचार-प्रसार।
- नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का अभियान।
- आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय।
पदाधिकारियों को करना होगा आत्म- मूल्यांकन
मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को पार्टी की जिम्मेदारियों के निर्वहन का पाठ सीखिया। सीएम ने कहा कि पदाधिकारी को अपने कार्य और उत्तरदायित्व का निरंतर आत्म-मूल्यांकन करते रहना चाहिए। ताकि खुद के साथ ही संगठन को भी मजबूती मिले। बैठक में संगठन विस्तार, जनसंपर्क अभियान, सरकारी योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार करेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की ओर से फैलाए जा रहे भ्रम और मिथ्या प्रचार का तथ्यों के साथ मुकाबला करें। कांग्रेसी नेता असत्य का सहारा लेकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।
सीएम का मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री ने रविवार को सीएमआर पर मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक की। बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, डिप्टी सीएम दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग अन्य मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि की जनता के प्रति जवाबदेही होती है। जन आकांक्षाओं को पूरा करना ही जनप्रतिनिधि की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। हमारी सरकार ने सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ दोनों बजट में सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में बजट दिया। हमारी सरकार के दो साल पूरे होने पर 15 दिन तक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है।

